बहराइच: जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने अखिल ऑनलाइन कवि सम्मेलन एवं मुशायरा परवाज मंच का आयोजन किया. विकासखंड रिसिया के प्राथमिक विद्यालय टेपरी में कार्यरत प्रधान शिक्षक रईस अहमद सिद्दीकी ने ऑनलाइन काव्य पाठ किया. बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह के निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
रविवार को ऑनलाइन कवि सम्मेलन और मुशायरे में प्रदेशभर के 25 शिक्षकों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं. इस आयोजन में रईस सिद्दीकी बहराइची ने देश प्रेम और पर्यावरण पर आधारित अपनी बेहतरीन रचना पेश की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय नारायण पीजी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर नलिनी रंजन सिंह रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मृदुला शुक्ला ने की.
कार्यक्रम का संचालन प्रतापगढ़ के शिक्षक अखिलेश पाण्डेय और हापुर की शिक्षिका रेनू सिंह ने किया. कार्यक्रम का फेसबुक और यूट्यूब पर सीधा प्रसारण किया गया. रईस सिद्दीकी को अब तक देश और प्रदेश से लगभग 150 सम्मान पत्र और प्रशस्ति पत्र उनकी साहित्यिक सेवा को देखते हुए प्रदान किए जा चुके हैं. रईस सिद्दीकी के अलावा बहराइच की शिक्षिका रश्मि प्रभाकर ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं.