ETV Bharat / state

बहराइच: DNA आधारित NRC की मांग को लेकर बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 11, 2020, 9:59 PM IST

बहुजन क्रांति मोर्चा ने NRC और NPR के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए 20 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम अपना ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है.

protests against nrc and npr
बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया प्रदर्शन

बहराइच: बहुजन क्रांति मोर्चा ने एनआरसी, एनपीआर और सीएए के विरोध में प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी लल्लन प्रसाद सोनी ने बताया कि वह डीएनए आधारित एनआरसी कराए जाने की मांग कर रहे हैं.

प्रदर्शन करते बहुजन क्रांति मोर्चा के सदस्य.

बहुजन क्रांति मोर्चा के बैनर तले राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, बहुजन मुक्ति पार्टी, भारत मुक्ति पार्टी, बैकवर्ड फ्रीडम फाउंडेशन, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा और राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा ने संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने 20 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम अपना ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी लल्लन प्रसाद सोनी ने बताया कि भारत सरकार ने जो सीएए बनाया है, वह असंवैधानिक है उसे तुरंत रद किया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार एनआरसी कराना चाहती है तो डीएनए आधारित एनआरसी कराए.

इसी के साथ उन्होंने ईवीएम को लेकर कहा कि ईवीएम से मतदान कराया जाना असंवैधानिक है, उसको तुरंत बंद किया जाना चाहिए. मतदान बैलेट पेपर से कराया जाए जो संवैधानिक प्रक्रिया है. यदि सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो आगे वह आंदोलन की रणनीति तय की करेगी.

इसे भी पढ़ें-टूटी 24 साल की परंपरा, नरसिंह भगवान की शोभायात्रा में नहीं शामिल होंगे योगी

बहराइच: बहुजन क्रांति मोर्चा ने एनआरसी, एनपीआर और सीएए के विरोध में प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी लल्लन प्रसाद सोनी ने बताया कि वह डीएनए आधारित एनआरसी कराए जाने की मांग कर रहे हैं.

प्रदर्शन करते बहुजन क्रांति मोर्चा के सदस्य.

बहुजन क्रांति मोर्चा के बैनर तले राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, बहुजन मुक्ति पार्टी, भारत मुक्ति पार्टी, बैकवर्ड फ्रीडम फाउंडेशन, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा और राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा ने संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने 20 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम अपना ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी लल्लन प्रसाद सोनी ने बताया कि भारत सरकार ने जो सीएए बनाया है, वह असंवैधानिक है उसे तुरंत रद किया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार एनआरसी कराना चाहती है तो डीएनए आधारित एनआरसी कराए.

इसी के साथ उन्होंने ईवीएम को लेकर कहा कि ईवीएम से मतदान कराया जाना असंवैधानिक है, उसको तुरंत बंद किया जाना चाहिए. मतदान बैलेट पेपर से कराया जाए जो संवैधानिक प्रक्रिया है. यदि सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो आगे वह आंदोलन की रणनीति तय की करेगी.

इसे भी पढ़ें-टूटी 24 साल की परंपरा, नरसिंह भगवान की शोभायात्रा में नहीं शामिल होंगे योगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.