बहराइच: यूपी के बहराइच जनपद से बुधवार को एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां सरयू नदी के गहरे पानी में जाने एक किशोर डूबने लगा. किशोर को बचाने गया पिता भी गहरे पानी में डूबने लगा. दोनों लोगों को बचाने गया एक तीसरा युवक भी गहरे पानी में डूबने लगा. देखते-देखते तीनों लोग नदी के गहरे पानी में डूब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकलवाया. इसके साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मोतीपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरवा बगहा निवासी प्रांजल मिश्रा (16) सरयू नदी गाय घाट के उस पार अपने खेत में था. घर जाने के लिए नदी पार कर रहा था. इसी दौरान नदी के गहरे पानी में वह डूबने लगा. बेटे को नदी में डूबने की सूचना पर पिता कमलेश मिश्रा उर्फ कल्लू (41) उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया. दो लोगों को डूबता देख बचाने दौड़ा उत्कर्ष मिश्रा (17) भी नदी के गहरे पानी में डूब गया. 3 लोगों की नदी में डूबने की सूचना पर पुलिस गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंच गई. गोताखोरों ने नदी में डूबे तीनों को शवों को बाहर निकाल लिया. नदी से शव निकलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
मोतीपुर थाना थानाध्यक्ष ने बताया कि सरयू नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने तीनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें- बिजली चोरी कर रहीं थी महिलाएं, ड्रोन ने जब पकड़ा तो भागती हुई नजर आईं... देंखे VIDEO