बहराइच: वकील को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है. मामला थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के मोहल्ला बक्शी पुरा का है. यहां के रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार मिश्रा को कुछ दिन पहले रात के समय चोरों द्वारा घरों की रेकी करते समय रोका गया था. इसमें मारपीट के दौरान दबंग चोरों ने वकील को गोली मार दी थी. इस घटना का एक आरोपी दरगाह पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन, मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर था.
शनिवार को दरगाह पुलिस ने वकील को गोली मारने वाले आरोपी गुफरान निवासी मोहल्ला चांदपुरा बहराइच को 315 बोर के देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी बहराइच के नरिया घाट से की गई. बता दें कि वकील गोलीकांड चर्चा का विषय बना हुआ था. जो दरगाह पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर रहा था. लेकिन, दरगाह पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उसके बाद जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें: चेकिंग के दौरान पुलिस पर पथराव, कई वाहनों में तोड़फोड़
घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई थी. इसके विरोध में जिला बार एसोसिएशन ने कई बार जिलाधिकारी और नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की थी. इसके लिए वकील धरने पर भी बैठे थे. साथ ही कार्य बहिष्कार भी किया था. लेकिन, अब आरोपी गुफरान के गिरफ्तार हो जाने के बाद वकीलों में संतोष है.