ETV Bharat / state

बहराइच कांग्रेस कमेटी ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापन - bahraich congress committee

बहराइच कांग्रेस कमेटी ने 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. कांग्रेस की प्रमुख मांगें हैं कि पैदल चल रहे मजदूरों को तत्काल बसों से उनके घर तक पहुंचाया जाए. प्रदेश अध्यक्ष सहित गिरफ्तार किए गए सभी नेताओं को छोड़ा जाए.

कांग्रेस कमेटी ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन.
कांग्रेस कमेटी ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन.
author img

By

Published : May 21, 2020, 8:56 PM IST

बहराइच: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. जैसे ही कांग्रेसियों का जत्था कांग्रेस नेता जेपी मिश्रा के नेतृत्व में ज्ञापन देने के लिए निकलने वाला था. तभी सिटी मजिस्ट्रेट जयप्रकाश और सीओ सिटी टीएन दुबे ने उन्हें वहीं रोककर ज्ञापन ले लिया.


जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष इंजीनियर जेपी मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार से लॉकडाउन में फंसे प्रदेश के श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए पार्टी द्वारा चलाई जाने वाली बसों की अनुमति मांगी गई थी. सरकार द्वारा अनुमति देने के बावजूद बसों को चलने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह बस लेकर नोएडा जा रहे थे. उन्होंने कहा कि यह प्रदेश सरकार की हठधर्मिता को दर्शाता है.

मृतकों के परिवार को दिए जाएं 25-25 लाख रुपए
शहर कांग्रेस अध्यक्ष शेख जकरिया शेखू ने कहा कि प्रदेश सरकार की तानाशाही नीति के विरोध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया है. कांग्रेस की प्रमुख मांगें हैं कि पैदल चल रहे मजदूरों को तत्काल बसों से उनके घर तक पहुंचाया जाए. प्रदेश अध्यक्ष सहित गिरफ्तार किए गए सभी नेताओं को छोड़ा जाए. उन पर दर्ज मुकदमे हटाए जाएं. बसों को तत्काल चलाने दिया जाए ताकि लोग सुरक्षित अपने घरों तक पहुंच सकें. पैदल चल रहे मजदूरों की दुर्घटना में हुई मौत से उनके परिवार को 25-25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए.

बहराइच: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. जैसे ही कांग्रेसियों का जत्था कांग्रेस नेता जेपी मिश्रा के नेतृत्व में ज्ञापन देने के लिए निकलने वाला था. तभी सिटी मजिस्ट्रेट जयप्रकाश और सीओ सिटी टीएन दुबे ने उन्हें वहीं रोककर ज्ञापन ले लिया.


जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष इंजीनियर जेपी मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार से लॉकडाउन में फंसे प्रदेश के श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए पार्टी द्वारा चलाई जाने वाली बसों की अनुमति मांगी गई थी. सरकार द्वारा अनुमति देने के बावजूद बसों को चलने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह बस लेकर नोएडा जा रहे थे. उन्होंने कहा कि यह प्रदेश सरकार की हठधर्मिता को दर्शाता है.

मृतकों के परिवार को दिए जाएं 25-25 लाख रुपए
शहर कांग्रेस अध्यक्ष शेख जकरिया शेखू ने कहा कि प्रदेश सरकार की तानाशाही नीति के विरोध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया है. कांग्रेस की प्रमुख मांगें हैं कि पैदल चल रहे मजदूरों को तत्काल बसों से उनके घर तक पहुंचाया जाए. प्रदेश अध्यक्ष सहित गिरफ्तार किए गए सभी नेताओं को छोड़ा जाए. उन पर दर्ज मुकदमे हटाए जाएं. बसों को तत्काल चलाने दिया जाए ताकि लोग सुरक्षित अपने घरों तक पहुंच सकें. पैदल चल रहे मजदूरों की दुर्घटना में हुई मौत से उनके परिवार को 25-25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.