बहराइच : जिले के जरवल रोड निवासी एक युवक की 50 दिन पहले सऊदी अरब में मौत हो गई थी. युवक काम की तलाश में सऊदी अरब गया था. शुक्रवार को युवक का शव जब घर पहुंचा तो परिवार में हाहाकार मच गया परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है.
थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोदौरा मजरा कडेरा निवासी इमरान अली उर्फ बाबू पुत्र मजीद (28) कई महीने पहले परिवार की जीविका चलाने के लिए सऊदी अरब गया था. जहां बीती 14 जून को अचानक उसके सीने में दर्द होने लगा. उसे डॉक्टरों के पास ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मौत की वजह हार्ट अटैक बतायी गई. बेटे का शव पाने के लिए पिता मजीद के काफी प्रयास करने के बाद भारतीय दूतावास ने सऊदी अरब से संपर्क किया. इसके बाद शुक्रवार को देर रात मृतक का शव उसके घर पहुंचा दिया गया. युवक का शव घर पहुंचते ही माता-पिता समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप