ETV Bharat / state

बहराइचः गरीब असहाय और श्रामिकों की मदद कर रहा प्रशासन - निःशुल्क गैस सिलेंडर की आपूर्ति

कोरोना वायरस की श्रृंखला को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया. इस दौरान गरीब और असहाय लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए शासन लगातार कार्यरत है. इसी क्रम में बहराइच जिला प्रशासन गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए लगातार प्रयासरत है.

lockdown.
श्रामिकों की मदद के लिए प्रशासन लगातार कार्यरत
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 8:37 AM IST

बहराइचः लॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय लोगों को भूखा न रहना पड़े इसके लिए प्रशासन लगातार कार्यरत है. जिले में अब तक 15 हजार 52 पंजीकृत श्रमिकों के बैंक खातों में 1 करोड़ 50 लाख 52 हजार रुपये भेजे गए हैं. वहीं गरीब असहाय, दिहाड़ी मजदूर और श्रमिकों को सहायता और राहत उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्यान्न सामग्री डोर-टू-डोर वितरित की जा रही है. साथ ही उज्जवला योजना के लाभार्थियों को माह अप्रैल, मई और जून में निःशुल्क गैस सिलेंडर की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है.

lockdown.
लोगों को वितरित की जा रही सहायता राशि.

कुल 6,36,276 कार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरित
जिलाधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि, शासन के निर्देश पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत जनपद के कुल 6,87,114 कार्ड धारकों के सापेक्ष अब तक कुल 6,36,276 कार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरित किया गया है, जिसमें से 3,01,919 निःशुल्क श्रेणी के लाभार्थी हैं. खाद्यान्न वितरण केन्द्र कलेक्ट्रेट के माध्यम से प्रतिदिन 100 परिवारों को पांच-पांच किलो आटा व चावल, डेढ़ किलो नमक, एक किलो दाल, एक पैकेट मसाला, डेढ़ लीटर सरसों का तेल तथा एक पैकेट साबुन का वितरण किया जा रहा है. वनटांगिया व थारू बहुल 13 ग्रामों में निःशुल्क 250 खाद्यान्न पैकेट वितरित किए गए. वहीं 14 ब्लाकों व एक नगरीय क्षेत्र के अतिकुपोषित बच्चों में 20,500 पैकेट बिस्किट का वितरण कराया गया.

lockdown.
गरीबों की मदद के लिए प्रशासन कार्यरत.
कुल 19 सामुदायिक किचन संचालितजिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के आठ आश्रय स्थलों में 398 व्यक्ति आवासित हैं, जिनके समुचित खानपान, सफाई की व्यवस्था केन्द्र प्रभारियों द्वारा की जा रही है. इसके अतिरिक्त जनपद में सरकारी और स्वैच्छिक संस्थाओं के कुल 19 सामुदायिक किचन संचालित हैं, जिनके द्वारा प्रतिदिन लगभग 4800 लंच पैकेट वितरित किए जा रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जनपद की दो नगर पालिकाओं व दो नगर पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों में ब्लीचिंग घोल से नियमित सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.

प्रति लाभार्थी के दर से भेजी जा रही धनराशि
डीएम शंभू कुमार ने बताया कि, श्रम विभाग के कुल 15052 पंजीकृत श्रमिकों को प्रति श्रमिक 1000 रुपये की दर से एक करोड़ 50 लाख 52 हजार की धनराशि और 6368 अपंजीकृत श्रमिकों को आपदा राहत निधि से प्रति श्रमिक 1000 रुपये की दर से 63 लाख 68 हजार की धनराशि उनके खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है. वृद्धा पेंशन योजना के कुल 77718 लाभार्थियों, विधवा पेंशन योजना के 59310 लाभार्थियों और दिव्यांगजन पेंशन योजना के 19649 लाभार्थियों को 1000 रुपये प्रति लाभार्थी की दर से धनराशि उनके खातों में भेजी गई है.

डीएम ने बताया कि, प्रधानमंत्री जनधन योजना महिला खाता योजना में कुल 436703 खाताधारकों को 500 रुपये प्रति खाताधारक की दर से धनराशि उनके खातों में भेजी गई है, जबकि किसान सम्मान निधि योजना में अब तक 3,67,414 कृषकों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ किश्त द्वारा कुल 238 करोड़ 57 लाख 08 हजार रुपये का भुगतान किया गया है.

सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की अपील
जिलाधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिले में 101 वाहनों व 328 ठेलों के माध्यम से डोर-टू-डोर फल व सब्जी की आपूर्ति की जा रही है. 35 वाहनों व दूधियों द्वारा 15030 लीटर डोर-टू-डोर दूध की आपूर्ति कराई जा रही है. साथ ही डीएम ने लोगों से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की अपील की.

बहराइचः लॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय लोगों को भूखा न रहना पड़े इसके लिए प्रशासन लगातार कार्यरत है. जिले में अब तक 15 हजार 52 पंजीकृत श्रमिकों के बैंक खातों में 1 करोड़ 50 लाख 52 हजार रुपये भेजे गए हैं. वहीं गरीब असहाय, दिहाड़ी मजदूर और श्रमिकों को सहायता और राहत उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्यान्न सामग्री डोर-टू-डोर वितरित की जा रही है. साथ ही उज्जवला योजना के लाभार्थियों को माह अप्रैल, मई और जून में निःशुल्क गैस सिलेंडर की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है.

lockdown.
लोगों को वितरित की जा रही सहायता राशि.

कुल 6,36,276 कार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरित
जिलाधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि, शासन के निर्देश पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत जनपद के कुल 6,87,114 कार्ड धारकों के सापेक्ष अब तक कुल 6,36,276 कार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरित किया गया है, जिसमें से 3,01,919 निःशुल्क श्रेणी के लाभार्थी हैं. खाद्यान्न वितरण केन्द्र कलेक्ट्रेट के माध्यम से प्रतिदिन 100 परिवारों को पांच-पांच किलो आटा व चावल, डेढ़ किलो नमक, एक किलो दाल, एक पैकेट मसाला, डेढ़ लीटर सरसों का तेल तथा एक पैकेट साबुन का वितरण किया जा रहा है. वनटांगिया व थारू बहुल 13 ग्रामों में निःशुल्क 250 खाद्यान्न पैकेट वितरित किए गए. वहीं 14 ब्लाकों व एक नगरीय क्षेत्र के अतिकुपोषित बच्चों में 20,500 पैकेट बिस्किट का वितरण कराया गया.

lockdown.
गरीबों की मदद के लिए प्रशासन कार्यरत.
कुल 19 सामुदायिक किचन संचालितजिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के आठ आश्रय स्थलों में 398 व्यक्ति आवासित हैं, जिनके समुचित खानपान, सफाई की व्यवस्था केन्द्र प्रभारियों द्वारा की जा रही है. इसके अतिरिक्त जनपद में सरकारी और स्वैच्छिक संस्थाओं के कुल 19 सामुदायिक किचन संचालित हैं, जिनके द्वारा प्रतिदिन लगभग 4800 लंच पैकेट वितरित किए जा रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जनपद की दो नगर पालिकाओं व दो नगर पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों में ब्लीचिंग घोल से नियमित सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.

प्रति लाभार्थी के दर से भेजी जा रही धनराशि
डीएम शंभू कुमार ने बताया कि, श्रम विभाग के कुल 15052 पंजीकृत श्रमिकों को प्रति श्रमिक 1000 रुपये की दर से एक करोड़ 50 लाख 52 हजार की धनराशि और 6368 अपंजीकृत श्रमिकों को आपदा राहत निधि से प्रति श्रमिक 1000 रुपये की दर से 63 लाख 68 हजार की धनराशि उनके खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है. वृद्धा पेंशन योजना के कुल 77718 लाभार्थियों, विधवा पेंशन योजना के 59310 लाभार्थियों और दिव्यांगजन पेंशन योजना के 19649 लाभार्थियों को 1000 रुपये प्रति लाभार्थी की दर से धनराशि उनके खातों में भेजी गई है.

डीएम ने बताया कि, प्रधानमंत्री जनधन योजना महिला खाता योजना में कुल 436703 खाताधारकों को 500 रुपये प्रति खाताधारक की दर से धनराशि उनके खातों में भेजी गई है, जबकि किसान सम्मान निधि योजना में अब तक 3,67,414 कृषकों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ किश्त द्वारा कुल 238 करोड़ 57 लाख 08 हजार रुपये का भुगतान किया गया है.

सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की अपील
जिलाधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिले में 101 वाहनों व 328 ठेलों के माध्यम से डोर-टू-डोर फल व सब्जी की आपूर्ति की जा रही है. 35 वाहनों व दूधियों द्वारा 15030 लीटर डोर-टू-डोर दूध की आपूर्ति कराई जा रही है. साथ ही डीएम ने लोगों से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.