ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दी बॉलीवुड सेलिब्रिटी को सलाह, कोल्डड्रिंक का प्रचार बंद करें - कोल्डड्रिंक का प्रचार बंद करें

पतंजलि के प्रोडक्ट के नकली होने का आरोप लगाने वाले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अब बॉलीवुड सेलिब्रिटी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक सेलिब्रिटी को कोल्डड्रिंक का प्रचार बंद करने की सलाह दी है.

Etv Bharat MP Brij Bhushan Sharan Singh
Etv Bharat MP Brij Bhushan Sharan Singh
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 4:33 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 10:38 PM IST

बहराइच : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (MP Brij Bhushan Sharan Singh) ने अब भारतीय सिनेमा की एक सेलिब्रिटी को कोल्ड ड्रिंक्स का प्रचार बंद करने की सलाह दी है. बहराइच के गजाधरपुर फखरपुर के बालार्क इंटर कॉलेज में शनिवार को आयोजित समारोह में बीजेपी सांसद ने कहा कि प्रचार करने वाले घर में कोई कोल्ड ड्रिंक नहीं पीता है. इस कार्यक्रम में सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बच्चों को नकली घी, दूध, पैकेज्ड स्नैक्स और कोल्ड्रिंक नहीं पीने की नसीहत भी दी.

बहराइच के नवनिर्माण बालार्क इंटर कॉलेज अरई कला में शनिवार को सांसद खेल स्पर्धा में चयनित हुए बच्चों का सम्मानित किया गया. सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कार दिया. उन्होंने छात्रों को नकली घी, दूध, पैकेज्ड स्नैक्स और कोल्ड ड्रिंक नहीं पीने की सलाह दी. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि घर पर गाय पालें और बच्चे सही दूध का इस्तेमाल करें. उन्होंने बच्चों को नकली फूड प्रोडक्ट से बचने की अपील की. बीजेपी सांसद ने कहा कि कानपुर में नकली घी की मिठाई 130 रुपये किलो बिक रही है. बाजारों में नकली पनीर खुलेआम बिक रहा है. अपने भाषण में उन्होंने फिल्म एक बॉलीवुड सेलिब्रिटी का नाम लिया. उन्होंने कहा कि उनसे कहना चाहता हूं कि वह कोल्डड्रिंक का प्रचार बंद करें. प्रचार करने वाला कोई भी सेलिब्रेटी अपने घर में कोल्ड ड्रिंक नहीं पीता है. उन्होंने बच्चों को रोज समय निकालकर एक घंटे खो-खो, कबड्डी, जैसे खेलने की अपील की.

यह बोले सांसद बृजभूषण शरण सिंह.

कार्यक्रम में मौजूद जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने सभी बच्चों को संबोधित किया. डीएम ने कहा कि लंबे बाल, बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाना, बड़े नाखून और पूरे दिन मोबाइल देखना विद्यार्थी के लक्षण नहीं हैं. काक चेष्टा, वको ध्यानं, श्वान निद्रा, अल्पाहारी, गृहत्यागी, ये वास्तव में विद्यार्थी के पांच लक्षण होते हैं. उन्होंने छात्रों को थकान महसूस होने पर गर्म दूध पीने की सलाह दी. इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रणवीर सिंह मुन्ना, संदीप सिंह, सुनील सिंह श्याम जी त्रिपाठी, आदर्श सिंह, पप्पू सिंह, हेम सिंह, मन्नान खां, सीताराम पांडे, रोहित अवस्थी, डॉ. अरविंद सिंह, तनवीर आलम, बृजेंद्र कुमार शर्मा, मौजूद रहे.

बहराइच : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (MP Brij Bhushan Sharan Singh) ने अब भारतीय सिनेमा की एक सेलिब्रिटी को कोल्ड ड्रिंक्स का प्रचार बंद करने की सलाह दी है. बहराइच के गजाधरपुर फखरपुर के बालार्क इंटर कॉलेज में शनिवार को आयोजित समारोह में बीजेपी सांसद ने कहा कि प्रचार करने वाले घर में कोई कोल्ड ड्रिंक नहीं पीता है. इस कार्यक्रम में सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बच्चों को नकली घी, दूध, पैकेज्ड स्नैक्स और कोल्ड्रिंक नहीं पीने की नसीहत भी दी.

बहराइच के नवनिर्माण बालार्क इंटर कॉलेज अरई कला में शनिवार को सांसद खेल स्पर्धा में चयनित हुए बच्चों का सम्मानित किया गया. सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कार दिया. उन्होंने छात्रों को नकली घी, दूध, पैकेज्ड स्नैक्स और कोल्ड ड्रिंक नहीं पीने की सलाह दी. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि घर पर गाय पालें और बच्चे सही दूध का इस्तेमाल करें. उन्होंने बच्चों को नकली फूड प्रोडक्ट से बचने की अपील की. बीजेपी सांसद ने कहा कि कानपुर में नकली घी की मिठाई 130 रुपये किलो बिक रही है. बाजारों में नकली पनीर खुलेआम बिक रहा है. अपने भाषण में उन्होंने फिल्म एक बॉलीवुड सेलिब्रिटी का नाम लिया. उन्होंने कहा कि उनसे कहना चाहता हूं कि वह कोल्डड्रिंक का प्रचार बंद करें. प्रचार करने वाला कोई भी सेलिब्रेटी अपने घर में कोल्ड ड्रिंक नहीं पीता है. उन्होंने बच्चों को रोज समय निकालकर एक घंटे खो-खो, कबड्डी, जैसे खेलने की अपील की.

यह बोले सांसद बृजभूषण शरण सिंह.

कार्यक्रम में मौजूद जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने सभी बच्चों को संबोधित किया. डीएम ने कहा कि लंबे बाल, बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाना, बड़े नाखून और पूरे दिन मोबाइल देखना विद्यार्थी के लक्षण नहीं हैं. काक चेष्टा, वको ध्यानं, श्वान निद्रा, अल्पाहारी, गृहत्यागी, ये वास्तव में विद्यार्थी के पांच लक्षण होते हैं. उन्होंने छात्रों को थकान महसूस होने पर गर्म दूध पीने की सलाह दी. इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रणवीर सिंह मुन्ना, संदीप सिंह, सुनील सिंह श्याम जी त्रिपाठी, आदर्श सिंह, पप्पू सिंह, हेम सिंह, मन्नान खां, सीताराम पांडे, रोहित अवस्थी, डॉ. अरविंद सिंह, तनवीर आलम, बृजेंद्र कुमार शर्मा, मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 24, 2022, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.