ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर बहराइच में अलर्ट, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दिए गए निर्देश

पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में कोरोना वायरस के रोगी पाए जाने के बाद सीमावर्ती जिले बहराइच में भी स्वास्थ विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. इस संबंध में डीएम और स्वास्थ्य विभाग के साथ शासन के स्वास्थ्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर हालात का जायजा लिया.

etv bharat
कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 5:49 AM IST

बहराइच: कोरोना वायरस ने विश्व के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भी इसके रोगियों के मिले हैं, जिसके बाद नेपाल में भी स्वास्थ विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस रोगियों के लिए 10 बेड के दो वार्ड बनाए गए हैं, जिसमें उपचार के लिए दवाएं और जांच की व्यवस्था की गई है.

कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी.

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के संदर्भ में जन समुदाय को जागरूक करने के लिए पंपलेट भी छपवाए हैं. इसमें कोरोना वायरस के लक्षण और उससे बचाव के संबंध में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर शासन भी गंभीर है. इस संबंध में डीएम और स्वास्थ विभाग के साथ शासन के स्वास्थ्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर हालात का जायजा लिया है. चिकित्सकों को भी अलर्ट कर दिया गया है. कोरोना वायरस को लेकर नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की 42वीं वाहिनी के मुख्यालय पर कमांडेंट प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कोरोना वायरस से बचने के सुझाव दिए गए.

कोरोना वायरस के लक्षण
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के रोगियों में अचानक बुखार आना, खांसी अथवा सांस लेने में परेशानी, सिर दर्द, गले में दर्द, जुकाम, खांसी, बुखार आना और किडनी से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न होना शामिल है.

बचाव के उपाय
सीएमएस डॉ. डीके सिंह ने बताया कि खांसते, छींकते समय रुमाल या कोई कपड़ा मुंह पर रखना चाहिए. यदि रुमाल और कपड़ा न हो तो कम से कम हाथों से मुंह-नाक को सामने से ढ़कना चाहिए, जिससे खांसी और छींक के माध्यम से वायरल वातावरण में न फैल सके. बातचीत के दौरान एक हाथ का फासला रखना चाहिए, ताकि थूंक आदि के संक्रमित कण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में न पहुंच सकें.


बहराइच: कोरोना वायरस ने विश्व के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भी इसके रोगियों के मिले हैं, जिसके बाद नेपाल में भी स्वास्थ विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस रोगियों के लिए 10 बेड के दो वार्ड बनाए गए हैं, जिसमें उपचार के लिए दवाएं और जांच की व्यवस्था की गई है.

कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी.

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के संदर्भ में जन समुदाय को जागरूक करने के लिए पंपलेट भी छपवाए हैं. इसमें कोरोना वायरस के लक्षण और उससे बचाव के संबंध में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर शासन भी गंभीर है. इस संबंध में डीएम और स्वास्थ विभाग के साथ शासन के स्वास्थ्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर हालात का जायजा लिया है. चिकित्सकों को भी अलर्ट कर दिया गया है. कोरोना वायरस को लेकर नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की 42वीं वाहिनी के मुख्यालय पर कमांडेंट प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कोरोना वायरस से बचने के सुझाव दिए गए.

कोरोना वायरस के लक्षण
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के रोगियों में अचानक बुखार आना, खांसी अथवा सांस लेने में परेशानी, सिर दर्द, गले में दर्द, जुकाम, खांसी, बुखार आना और किडनी से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न होना शामिल है.

बचाव के उपाय
सीएमएस डॉ. डीके सिंह ने बताया कि खांसते, छींकते समय रुमाल या कोई कपड़ा मुंह पर रखना चाहिए. यदि रुमाल और कपड़ा न हो तो कम से कम हाथों से मुंह-नाक को सामने से ढ़कना चाहिए, जिससे खांसी और छींक के माध्यम से वायरल वातावरण में न फैल सके. बातचीत के दौरान एक हाथ का फासला रखना चाहिए, ताकि थूंक आदि के संक्रमित कण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में न पहुंच सकें.


Intro:एंकर। कोरोना वायरस है जहां विश्व के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. वही पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भी कोरोना वायरस के रोगियों के मिलने से नेपाल सीमावर्ती जनपद बहराइच में स्वास्थ विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस रोगियों के लिए 10 बेड के दो वार्ड बनाए गए हैं. जिसमें उपचार के लिए दवाएं और जांच की व्यवस्था की गई है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के संदर्भ में जन समुदाय को जागरूक करने के लिए पंपलेट भी छपवा आए हैं. जिसमें कोरोना वायरस के लक्षण और उससे बचाव के संबंध में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीके सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर शासन भी गंभीर है. इस संबंध में डीएम और स्वास्थ विभाग के साथ उत्तर प्रदेश शासन के स्वास्थ्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर हालात का जायजा लिया.


Body:वीओ-1- चीन में कोरोना वायरस के सैकड़ों रोगियों के मिलने के बाद चीन के पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भी कोरोना वायरस के रोगी पाए गए हैं. जिसको लेकर भारत के नेपाल सीमावर्ती बहराइच जनपद में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. इसके लिए जहां मेडिकल कॉलेज में दस बेड के दो कोरोना वायरस वार्ड बनाए गए हैं. वहीं चिकित्सकों को भी अलर्ट कर दिया गया है. कोरोना वायरस को लेकर शासन भी गंभीर है. उत्तर प्रदेश शासन के स्वास्थ्य सचिव, बहराइच के डीएम, सीएमओ, सीएमएस के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर हालात की जानकारी ली. और उन्हें आवश्यक निर्देश दिये. कोरोना वायरस को लेकर नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की 42 वी वाहिनी के मुख्यालय पर कमांडेंट प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें कोरोना वायरस से बचने के सुझाव दिए गए.
कोरोना वायरस के लक्षण
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीके सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के रोगियों में अचानक बुखार आना, खांसी अथवा सांस लेने में परेशानी. सिर दर्द, गले में दर्द, जुकाम, खांसी, बुखार आना तथा किडनी से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न होना शामिल है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीके सिंह ने बताया कि ऐसे सभी व्यक्ति जिन्होंने चीन की यात्रा की है. या नेपाल से आने वाले रोगियों में अगर ऐसे लक्षण पाए जाते हैं. तो उनकी तत्काल जांच कराकर उसकी सूचना स्वास्थ विभाग के आला अफसरों के साथ-साथ जिला प्रशासन को दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
बचाव के उपाय
सीएमएस डॉ डीके सिंह ने बताया कि खासते, छीकते समय रुमाल या कोई कपड़ा मुंह पर रखना चाहिए. यदि रुमाल और कपड़ा ना हो तो कम से कम हाथों से मुंह नाक को सामने से ढकना चाहिए. ताकि खांसी और छींक के के माध्यम से वायरल वातावरण में न फैल सके. बातचीत के दौरान एक हाथ का फासला रखना चाहिए. ताकि थूक आदि के संक्रमित कण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में न पहुंच सके. उन्होंने बताया कि हाथ मिलाने के बाद तथा किसी संक्रमित वस्तु को छूने के बाद हाथ अवश्य धोएं. साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे माल बाजार मेला आदि पर जाने से बचें.
बाइट-1- डॉ डीके सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मेडिकल कॉलेज


Conclusion:सैयद मसूद कादरी
94 15 15 1963
बहराइच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.