बहराइच: जनपद के नानपारा में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को उसके पतिन ने तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि खैरीघाट थाना के टिकानपुरवा निवासी शाकिर ने अपनी बेटी सायमा का विवाह सात जनवरी 2018 को कोतवाली नानपारा के पुरानी ईदगाह मुहल्ला निवासी राहत हुसैन के साथ की थी. शादी के बाद से ही ससुरालीजन सायमा को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. महिला का आरोप है की दहेज की मांग न पूरी होने पर विवाहिता को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया और घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पति राहत हुसैन, ससुर अली हुसैन और सास ताजरुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
यह भी पढे़ं:सुलतानपुर: दहेज लोभी पति ने पत्नी को दिया 'तीन तलाक', पीड़िता ने यूं बताई आपबीती