बहराइचः बहराइच के विकासखंड कैसरगंज पर तैनात सफाई कर्मचारियों को अब प्रधानों की चमचागिरी करने पर कार्रवाई तय कर दी गई है. विकासखंड कैसरगंज सफाई कर्मचारियों द्वारा प्रधानों की चमचागिरी करना अब महंगा पड़ेगा. पैरोल के लिए अब ग्राम पंचायत अधिकारी और एडीओ पंचायत के माध्यम से जिला मुख्यालय पर ही भेजे जाएंगे.
सफाई कर्मचारियों को दी चेतावनी
सहायक विकास अधिकारी पंचायत तेज नारायण राव ने सोमवार को ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान गांवों में साफ सफाई न होने पर और ड्यूटी पर उपस्थित न होने पर एडीओ काफी नाराज हुए. इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि काम में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ब्लॉक मुख्यालय में जमा होगी रिपोर्ट
निरीक्षण के दौरान एडीओ ने कहा कि अब दिन प्रतिदिन सफाई कार्य की रिपोर्ट ब्लॉक मुख्यालय में जमा की जाएगी. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण और स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लाभार्थियों को दिए गए शौचालय की प्रगति रिपोर्ट ब्लॉक मुख्यालय में जमा करें.
इस मौके पर सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष राजेश सिंह, विनोद कुमार यादव, राम कुमार, सरोज, सुधीर कुमार मौर्या, हरीश कुमार, राधेश्याम, सज्जन लाल, राजू वाल्मीकि, मृत्युंजय सिंह, बजरंगी, राम, गणेश, पवन कुमार सहित दर्जनों सफाई कर्मचारी मौजूद रहे.