ETV Bharat / state

बहराइच: इन शर्तों के साथ किसान पीजी कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू - admission started in bahraich

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कोरोना संकट के बीच ठाकुर हुकुम सिंह पीजी कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रवेशार्थियों को बिना मास्क और सैनिटाइजर के कॉलेज परिसर में प्रवेश पर रोक लगाई गई है.

प्रवेश प्रक्रिया शुरू.
प्रवेश प्रक्रिया शुरू.
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 10:39 PM IST

बहराइच: जिले के ठाकुर हुकुम सिंह पीजी कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रॉक्टोरियल बोर्ड की निगरानी में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है. प्रवेशार्थियों को बिना मास्क और सैनिटाइजर के कॉलेज परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. महाविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश के दौरान छात्रों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए अलग-अलग कई काउंटर खोले गए हैं. महाविद्यालय के सचिव मेजर डॉक्टर एसीसी ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया 31 जुलाई तक चलेगी. छात्रों से समय रहते प्रवेश कराने अपील की है.

जिले में किसान पीजी कॉलेज में गुरुवार से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई. अनुशासन और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए चीफ प्रॉक्टर किशुन वीर के नेतृत्व में प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्य लगातार दौरा करते रहे. उनके साथ डॉ. आनंद श्रीवास्तव डॉ. एससी शुक्ला और डॉ. राजेश शर्मा लगातार प्रवेशार्थियों से अनुरोध करते रहे कि वे सैनिटाइजर का प्रयोग करें और साथ ही मास्क लगाकर परिसर में प्रवेश करें.


कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनय सक्सेना ने बताया कि प्रवेश के लिए अलग-अलग काउंटरों की व्यवस्था की गई है, जिससे छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए. इसके साथ ही सैनिटाइजर का प्रयोग करने निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी प्रवेशार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर लें, क्योंकि सीटें सीमित हैं. उसके बाद विश्वविद्यालय स्तर पर भी प्रवेश संबंधी कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. दूसरी तरफ प्रवेश प्रक्रिया कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉक्टर एसपी सिंह ने भी कॉलेज का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि कोविड-19 की भयावहता को देखते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए.

बहराइच: जिले के ठाकुर हुकुम सिंह पीजी कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रॉक्टोरियल बोर्ड की निगरानी में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है. प्रवेशार्थियों को बिना मास्क और सैनिटाइजर के कॉलेज परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. महाविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश के दौरान छात्रों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए अलग-अलग कई काउंटर खोले गए हैं. महाविद्यालय के सचिव मेजर डॉक्टर एसीसी ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया 31 जुलाई तक चलेगी. छात्रों से समय रहते प्रवेश कराने अपील की है.

जिले में किसान पीजी कॉलेज में गुरुवार से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई. अनुशासन और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए चीफ प्रॉक्टर किशुन वीर के नेतृत्व में प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्य लगातार दौरा करते रहे. उनके साथ डॉ. आनंद श्रीवास्तव डॉ. एससी शुक्ला और डॉ. राजेश शर्मा लगातार प्रवेशार्थियों से अनुरोध करते रहे कि वे सैनिटाइजर का प्रयोग करें और साथ ही मास्क लगाकर परिसर में प्रवेश करें.


कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनय सक्सेना ने बताया कि प्रवेश के लिए अलग-अलग काउंटरों की व्यवस्था की गई है, जिससे छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए. इसके साथ ही सैनिटाइजर का प्रयोग करने निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी प्रवेशार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर लें, क्योंकि सीटें सीमित हैं. उसके बाद विश्वविद्यालय स्तर पर भी प्रवेश संबंधी कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. दूसरी तरफ प्रवेश प्रक्रिया कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉक्टर एसपी सिंह ने भी कॉलेज का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि कोविड-19 की भयावहता को देखते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.