बहराइच : जिले के कैसरगंज क्षेत्र में युवक ने सोमवार की रात खुदकुशी कर ली. वह आधी रात तक मोबाइल फोन पर किसी से बात करता रहा. बात करते-करते अपने कमरे में पहुंचा और खुदकुशी कर ली. परिवार के लोगों को सुबह घटना की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फांसी लगाने वाले युवक की शादी 6 दिन बाद होनी थी. युवक के इस कदम से परिवार की खुशियां गम में तब्दील हो गई हैं. युवक ने आत्महत्या क्यों की, इसके कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
नगर क्षेत्र निवासी पिता मुबीन ने बताया कि उसके पुत्र मोनिश (25) की शादी हुजूरपुर थाना क्षेत्र में तय हुई थी. पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा था. आगामी 25 दिसंबर को बेटे का निकाह होना था. सोमवार रात को मोनिश किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था. वह दरवाजे पर ही अलाव के पास बैठा था. रात 12 बजे के आसपास मोबाइल पर बात करते हुए अपने कमरे में चला गया और कमरा बंद कर लिया. सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परिवार के लोगों ने मोनिश को आवाज दी. कोई जवाब न मिलने पर जब परिवार के लोग कमरे गए तो मोनिश का शव देखा.
घटना की जानकारी पर कैसरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने मोबिन के घर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
रात में मोनिश किससे फोन पर बात कर रहा था और उसने खुदकुशी क्यों की, यह अभी तक रहस्य बना हुआ है. प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी. मृतक किससे बात कर रहा था, क्या बात करने वाले ने आत्महत्या के लिए प्रेरित किया या युवक ने खुद आत्महत्या की है, इसका खुलासा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : जिम करते समय पड़ा दिल का दौरा, एडवोकेट की मौत; घर के इकलौते थे