बहराइच: फखरपुर ब्लॉक के गजाधरपुर स्थित बीआरसी केंद्र पर सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव के निर्देशानुसार ब्लॉक संसाधन केंद्र गजाधरपुर में 6 वर्ष से 14 वर्ष के दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु एलिम्को कानपुर के सहयोग से मेजरमेंट कैंप का आयोजन किया गया.
इस कैंप में जनपद के फखरपुर ब्लॉक, कैसरगंज, जरवल, महसी, तेजवापुर, हुजूरपुर, विशेश्वरगंज और चितौरा समेत जिले के कोने-कोने से अपने अभिभावकों के साथ आए समस्त प्रकार के दिव्यांग बच्चों के फार्म भरवाए गए. कैंप में 210 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 145 दिव्यांग बच्चों को उपकरण हेतु चिन्हित किया गया.
लाभार्थियों को तीन मार्च को स्थानीय बीआरसी केंद्र पर उपकरण का वितरण किया जाएगा. बच्चों का परीक्षण एलिम्को के विशेषज्ञ अनिल कुमार नाईक एवं ऑडियोलॉजिस्ट मनोज कुमार द्वारा किया गया. इन बच्चों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, ब्लाइंड स्टिक एवं हियरिंग का वितरण किया जाएगा. कैंप में खंड शिक्षा अधिकारी संतोषी राणा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद अर्पित किया.