बहराइच: किसानों की समस्याओं के समाधान लिए कैसरगंज के राजकीय कृषि बीज भंडार पर आयोजित समाधान दिवस में अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं निस्तारण किया. इसके साथ ही किसान समाधान दिवस पर 140 किसानों ने फार्म जमा किए.
सोमवार को कैसरगंज में स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार के परिसर में किसान समाधान दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें 140 किसानों ने किसान सम्मान निधि के लिए अपने फॉर्म जमा कराए. किसानों की परेशानी से निजात दिलाने के लिए आयोजित किसान समाधान दिवस के मौके पर, जिले के अन्नदाताओं ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई. राजकीय कृषि बीज भंडार के गोदाम प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि ज्यादातर समस्याएं आधार फीडिंग की आई हैं. जिसका प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा.
किसान समाधान दिवस का यह कार्यक्रम 3 फरवरी तक चलेगा. जिसमें अन्नदाता अपनी किसान सम्मान निधि से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं. इस मौके पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ. आर डी वर्मा, सहायक विकास अधिकारी कृषि प्रेमशंकर सारस्वत सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों के साथ भारी संख्या में किसान भी मौजूद रहे.