ETV Bharat / state

शराब पीने के बाद मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या - बागपत में क्राइम

यूपी के बागपत में शराब पीने के बाद मामूली विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

बागपत में हत्या.
बागपत में हत्या.
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 7:47 PM IST

बागपत: जिले में शराब पीकर हुए मामूली विवाद के बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वारदात के बाद युवक के घर कोहराम मचा हुआ है. मृतक युवक के भाई ने 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

लोयन गांव में नीटू और दूसरे पक्ष के प्रमोद और सुभाष के बीच मलकपुर चीनी मिल के पास शराब पीकर झगड़ा हुआ था. उसके बाद मामला निपट गया, लेकिन प्रमोद और सुभाष का नशा कम नहीं हुआ, जिसके बाद प्रमोद, सुभाष आदि ने दीपक को नीटू के घर भेजा और बिट्टू को बुलाकर लाने को कहा. वह बिट्टू को इस बात की नसीहत देना चाहता था कि उसका भाई नीटू शराब पीकर अभी भी गालियां दे रहा है. दीपक नीटू के घर पहुंचा और उसके भाई बिट्टू को बुलाकर ले आया. बिट्टू को देखते आरोपी ने नसीहत देने की बजाए नशे की हालत में बिट्टू को तमंचे से गोली मार दी, जिसके बाद उसने वहीं पर दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या में एक ही परिवार के 4 लोगों की ट्रेन के इंजन से कटकर मौत

घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बिट्टू के भाई रविंद्र ने दीपक, सुभाष और सुबोध, रवि और प्रमोद निवासी लोयन गांव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.

बागपत: जिले में शराब पीकर हुए मामूली विवाद के बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वारदात के बाद युवक के घर कोहराम मचा हुआ है. मृतक युवक के भाई ने 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

लोयन गांव में नीटू और दूसरे पक्ष के प्रमोद और सुभाष के बीच मलकपुर चीनी मिल के पास शराब पीकर झगड़ा हुआ था. उसके बाद मामला निपट गया, लेकिन प्रमोद और सुभाष का नशा कम नहीं हुआ, जिसके बाद प्रमोद, सुभाष आदि ने दीपक को नीटू के घर भेजा और बिट्टू को बुलाकर लाने को कहा. वह बिट्टू को इस बात की नसीहत देना चाहता था कि उसका भाई नीटू शराब पीकर अभी भी गालियां दे रहा है. दीपक नीटू के घर पहुंचा और उसके भाई बिट्टू को बुलाकर ले आया. बिट्टू को देखते आरोपी ने नसीहत देने की बजाए नशे की हालत में बिट्टू को तमंचे से गोली मार दी, जिसके बाद उसने वहीं पर दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या में एक ही परिवार के 4 लोगों की ट्रेन के इंजन से कटकर मौत

घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बिट्टू के भाई रविंद्र ने दीपक, सुभाष और सुबोध, रवि और प्रमोद निवासी लोयन गांव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.