ETV Bharat / state

बागपत: मामूली विवाद में दबंगों ने युवक को मारी गोली, घायल

author img

By

Published : Jul 12, 2020, 7:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक युवक को दबंगों ने गोली मार दी. गोली लगने से युवक घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दबंगों ने युवक को मारी गोली.
दबंगों ने युवक को मारी गोली.

बागपत: जिले में आए दिन अपराधिक घटनाओं के चलते बदमाश पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. एडीजी मेरठ रेंज राजीव सभरवाल जनपद के अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इसके तुरंत बाद बदमाशों ने पुलिस को फिर चुनौती दे दी. मामला बड़ौत थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव का है, जहां गांव के कुछ दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से घायल युवक को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है.

दरअसल, घायल सतपाल कश्यप वाजिदपुर गांव में ही दूध खरीदने और बेचने का काम करता है. पूर्व में सतपाल ने गांव में ही एक प्लाट खरीदा था. प्लाट में गंदगी होने के चलते सतपाल प्लाट में साफ-सफाई कराने गया था, जहां गांव के दबंग भी पहुंच गए. सतपाल इन्हीं आरोपियों से प्लॉट खरीदा था. वहां पर साफ-सफाई को लेकर दोनों के बीच में कहासुनी हुई. कहासुनी इतनी बढ़ गई गांव के दबंग लोगों ने सतपाल को गोली मार दी और घटनास्थल से फरार हो गए.

आनन-फानन में घायल सतपाल को बड़ौत के सीएचसी में लाया गया, जहां से उसे निजी अस्पताल में रेफर किया गया. हालत चिंताजनक होने के चलते सतपाल को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है. इस पूरे प्रकरण में पुलिस अभी जांच की बात कह रही है. अगर सतपाल के परिजन की माने तो पूरा विवाद प्लाट की साफ-सफाई को लेकर हुआ था.

बागपत: जिले में आए दिन अपराधिक घटनाओं के चलते बदमाश पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. एडीजी मेरठ रेंज राजीव सभरवाल जनपद के अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इसके तुरंत बाद बदमाशों ने पुलिस को फिर चुनौती दे दी. मामला बड़ौत थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव का है, जहां गांव के कुछ दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से घायल युवक को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है.

दरअसल, घायल सतपाल कश्यप वाजिदपुर गांव में ही दूध खरीदने और बेचने का काम करता है. पूर्व में सतपाल ने गांव में ही एक प्लाट खरीदा था. प्लाट में गंदगी होने के चलते सतपाल प्लाट में साफ-सफाई कराने गया था, जहां गांव के दबंग भी पहुंच गए. सतपाल इन्हीं आरोपियों से प्लॉट खरीदा था. वहां पर साफ-सफाई को लेकर दोनों के बीच में कहासुनी हुई. कहासुनी इतनी बढ़ गई गांव के दबंग लोगों ने सतपाल को गोली मार दी और घटनास्थल से फरार हो गए.

आनन-फानन में घायल सतपाल को बड़ौत के सीएचसी में लाया गया, जहां से उसे निजी अस्पताल में रेफर किया गया. हालत चिंताजनक होने के चलते सतपाल को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है. इस पूरे प्रकरण में पुलिस अभी जांच की बात कह रही है. अगर सतपाल के परिजन की माने तो पूरा विवाद प्लाट की साफ-सफाई को लेकर हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.