ETV Bharat / state

योगी के मंत्री की हिंदू परिवारों को तीन बच्चे पैदा करने की सलाह, 'हम पांच' का दिया नारा - हिंदू परिवारों से तीन बच्चे पैदा करने की सलाह

उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम कल्याण मंत्री सुनील भराला ने हिंदू परिवारों को तीन बच्चे पैदा करने की सलाह दी है.उन्होंने कहा कि हर परिवार में तीन बच्चे होने चाहिए और उनमें से एक लड़की हो.

etv bharat.
श्रम कल्याण मंत्री सुनील भराला .
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 2:48 PM IST

बागपत: योगी सरकार के मंत्री ने हिंदू परिवारों से कम से कम तीन बच्चे पैदा करने की सलाह दी है. योगी सरकार में श्रम कल्याण मंत्री सुनील भराला ने एक कार्यक्रम के दौरान 'हम पांच' का नारा दिया. भराला का कहना है कि आज समाज में केवल दो बच्चे पैदा करने की मांग उठ रही है.

श्रम कल्याण मंत्री सुनील भराला .

मंत्री जी की तीन बच्चे पैदा करने की सलाह

श्रम कल्याण मंत्री सुनील भराला ने कहा कि अधिकांश हिंदू परिवार एक ही बच्चे तक सीमित हो गए हैं. भराला ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि हमें 'हम पांच' (पति-पत्नी और तीन बच्चे) का विचार अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर परिवार में तीन बच्चे होने चाहिए और उनमें से एक लड़की होनी चाहिए.

मंत्री सुनील भराला ने आगे कहा कि समाज केवल दो बच्चों वाले कानून की मांग कर रहा है. कानून के बिना भी अब हिंदू परिवारों में अधिकांश परिवारों में बच्चों की संख्या कम हो गई है.

बागपत: योगी सरकार के मंत्री ने हिंदू परिवारों से कम से कम तीन बच्चे पैदा करने की सलाह दी है. योगी सरकार में श्रम कल्याण मंत्री सुनील भराला ने एक कार्यक्रम के दौरान 'हम पांच' का नारा दिया. भराला का कहना है कि आज समाज में केवल दो बच्चे पैदा करने की मांग उठ रही है.

श्रम कल्याण मंत्री सुनील भराला .

मंत्री जी की तीन बच्चे पैदा करने की सलाह

श्रम कल्याण मंत्री सुनील भराला ने कहा कि अधिकांश हिंदू परिवार एक ही बच्चे तक सीमित हो गए हैं. भराला ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि हमें 'हम पांच' (पति-पत्नी और तीन बच्चे) का विचार अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर परिवार में तीन बच्चे होने चाहिए और उनमें से एक लड़की होनी चाहिए.

मंत्री सुनील भराला ने आगे कहा कि समाज केवल दो बच्चों वाले कानून की मांग कर रहा है. कानून के बिना भी अब हिंदू परिवारों में अधिकांश परिवारों में बच्चों की संख्या कम हो गई है.

Intro:Body:

ANI- Feed -8 Dec 2019- hn_ANI2_bagpat_sunil_bharala_on_unnao_rape_17-35-46





योगी के मंत्री ने दी हिंदू परिवारों को तीन बच्चे पैदा करने की सलाह



योगी सरकार के मंत्री ने दिया 'हम पांच' का नारा, बोले- कम से कम तीन बच्चे पैदा करें हिंदू- योगी सरकार में श्रम कल्याण मंत्री सुनील भराला ने हिंदू परिवारों को तीन बच्चे पैदा करने की सलाह दी है. भराला का कहना है कि आज समाज में केवल दो बच्चे पैदा करने की मांग उठ रही है. हालांकि, अभी ऐसा कोई कानून हीं है, लेकिन अधिकांश हिंदू परिवार एक ही बच्चे तक सीमित हो गए हैं. भराला ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि हमें पांच (बच्‍चों) का विचार अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर परिवार में तीन बच्चे होने चाहिए और उनमें से एक लड़की हो. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.