बागपत: योगी सरकार के मंत्री ने हिंदू परिवारों से कम से कम तीन बच्चे पैदा करने की सलाह दी है. योगी सरकार में श्रम कल्याण मंत्री सुनील भराला ने एक कार्यक्रम के दौरान 'हम पांच' का नारा दिया. भराला का कहना है कि आज समाज में केवल दो बच्चे पैदा करने की मांग उठ रही है.
मंत्री जी की तीन बच्चे पैदा करने की सलाह
श्रम कल्याण मंत्री सुनील भराला ने कहा कि अधिकांश हिंदू परिवार एक ही बच्चे तक सीमित हो गए हैं. भराला ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि हमें 'हम पांच' (पति-पत्नी और तीन बच्चे) का विचार अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर परिवार में तीन बच्चे होने चाहिए और उनमें से एक लड़की होनी चाहिए.
मंत्री सुनील भराला ने आगे कहा कि समाज केवल दो बच्चों वाले कानून की मांग कर रहा है. कानून के बिना भी अब हिंदू परिवारों में अधिकांश परिवारों में बच्चों की संख्या कम हो गई है.