बागपत: जनपद में शनिवार को महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतका के पिता ने पति सहित ससुराल के करीब 6 लोगों के खिलाफ नाम दर्ज तहरीर दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
जिले के दोघट थाना क्षेत्र के कस्बा पट्टी भोजान निवासी रजिया की शादी 1 जनवरी 2021 को बड़ौत शहर निवासी नूरमौहम्मद के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही रजिया के ससुराल वाले दहेज में कार और दो लाख रुपयों की मांग करने लगे. दहेज नहीं लाने पर रजिया का पति सहित ससुराल पक्ष के लोग उसे आए दिन परेशान करते थे. इतना ही नहीं उससे मारपीट (Baghpat husband killed his wife) भी करते थे. इससे तंग आकर रजिया ने ससुरालियों के खिलाफ अधिकारियों और न्यायालय में शिकायत की थी. इस मामले में करीब 20 दिन पहले गणमान्य लोगों द्वारा समझौता भी कराया गया था. इसके बाद रजिया दोघट अपने मायके में ही रहने लगी थी. रजिया का पति भी उससे मिलने वहां आने जाने लगा.
पढे़ं- बदायूं में आंवला सांसद के करीबी युवक की हत्या, कोटे के विवाद में मारी गोली
परिजनों ने रजिया को एक अलग मकान किराए पर लेकर दिया था. जहां उसका पति आता जाता था. 18 नवंबर को रजिया का पति नूरमौहम्मद और जेठ आशु उसके पास आए थे. वहीं, परिजनों ने रजिया का खून से लथपथ शव (Woman murder in baghpat) कमरे में देखा. उसके बाद घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव का पंचनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
पढे़ं- दारोगा आत्महत्या मामले में महिला सिपाही निलंबित, सब इंस्पेक्टर की पत्नी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज