बागपत : जिले में पति की हत्या करने की कोशिश करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने प्रेमी के साथ अपने ही पति को मारने की साजिश तक रच डाली. अवैध संबंधों में बाधा बनने के कारण पत्नी ने अपने ही पति को गोली मारने की योजना अपने प्रेमी के साथ तैयार कर ली.
इस तरह रची साजिश, मगर हुई बेनकाब
- अवैध संबंध के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करने की साजिश रच डाली.
- पुलिस पूछताछ में पता चला कि राकेश की पत्नी प्रीति और उसका प्रेमी अनुज एक ही गांव के निवासी थे.
- प्रीति एवं अनुज की मुलाकात चार वर्ष पूर्व गांव में हुई थी, तभी से दोनों के बीच अवैध संबंध चल रहे थे.
- दो वर्ष पूर्व प्रीति की शादी राकेश कुमार के साथ हुई, लेकिन प्रीति शादी से खुश नहीं थी. वह अपने मायके में अनुज के साथ मिलकर रहना चाहती थी, जिसके बाद प्रीति ने अपने प्रेमी अनुज के साथ मिलकर पति राकेश को मारने की योजना बनाई.
- योजना के अनुसार 23 तारीख को राकेश कुमार अपनी पत्नी प्रीति को मोटरसाइकिल पर उसको घर से अपने गांव मलकपुर लेकर जा रहा था. रास्ते में बिजनौर फाटक के पास अनुज खड़ा मिला, जिसको प्रीति ने अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर बैठाया.
- मलकपुर में फैक्ट्री के पास प्रीति ने किसी बहाने खेत में पहुंची, जिसके बाद योजना के मुताबिक अनुज और प्रीति को तलाशने उसका पति राकेश खेत में पहुंचा, तभी अनुज ने उसको गोली मार दी.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राकेश को अस्पताल में एडमिट करा कर उसकी जान बचाई.
- पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ौत में जानकारी मिलने पर प्रीति के प्रेमी अनुज को दिल्ली बस स्टैंड पर एक तमंचा 300 वर्ड केक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.
23 अप्रैल 2019 को सूचना मिली कि मलकपुर गांव के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है. वहां पर उसकी पत्नी भी बेहोशी की हालत में पड़ी है. मगर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पत्नी बेहोशी की हालत में नहीं थी. जिसके बाद पुलिस को पत्नी की भूमिका संदिग्ध नजर आई है. पति से वार्ता और पुलिस की विवेचना में यह बात सामने आई कि पत्नी ने अपने प्रेमी अनुज के साथ मिलकर अपने पति राकेश को मारने की योजना बनाई थी. पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
-शैलेंद्र कुमार पांडे, एसपी. बागपत