बागपतः जनपद के छपरौली विधानसभा के तुंगाना गांव में जल भराव से परेशान लोगों ने रविवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया. लगातार जल भराव से गांव के लोग कई बीमारियों से भी ग्रस्त हो गए हैं. शिकायत के बावजूद समस्या को दूर न करने पर गांव के लोगों ने प्रशासन को अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल की चेतावनी दी है.
बता दें, कि जनपद के छपरौली विधानसभा के तुंगाना गांव में भारी बारिश की वजह से जल भराव हो गया है. पानी कई दिनों से न निकलने की वजह से लोग बीमार पड़ गए हैं. लोगों ने जल भराव की समस्या को विधायक, सांसद, डीएम और मुख्यमंत्री पोर्टल पर कर चुके हैं. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके बाद गांव के कश्यप समाज के लोगों के सबर का बांध टूट गया.
यह भी पढ़ें-किशोर ने गंग नहर में लगाई छलांग, लापता, गोताखोरों की मदद से तलाश जारी
लोगों का कहना है, कि जल भराव से उनके मकानों में दरारें आनी शुरू हो गई हैं. रास्ते में तीन से चार फीट पानी भरे होने से बच्चे स्कूल जाने से भी वंचित हैं. लोग जल भराव की वजह से खाने पीने की वस्तुएं रिक्शे में बैठकर लाने जा रहे हैं. अब गांव में जब तक जलभराव की समस्या का समाधान नहीं होता तब तक अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल कर धरना प्रदर्शन करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप