बागपत: जिले के मिलाना गांव का रहने वाला पॉवर लिफ्टर खिलाड़ी मोहसीन आज कल सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. मोहसिन के छाये रहने की वजह भी खास है, क्योंकि मोहसिन ने काम ही ऐसा किया है. दरअसल, मोहसिन ने ट्रैक्टर की स्पीड को थाम कर दिखाया है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि मोहसीन का एक वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है, जिसमें उसने 20 क्विंटल गन्ने से भरी बोगी को डेढ़ किलोमीटर तक खींचने का कारनामा किया था. इसके बाद अब एक बार फिर ट्रैक्टर को रोकने का वीडियो वायरल होने के बाद मोहसीन चर्चा का विषय बना हुआ है.