बागपत: जिले में तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद जिला न्यायालय ने आरोपी को 5 दिनों में सजा सुनाकर इतिहास रच दिया. इसके बाद अब यूपी सरकार ने इस सराहनीय कार्य करने वाली टीम में शामिल पुलिसकर्मियों और शासकीय अधिवक्ताओं का सम्मान करने का फैसला लिया है. जल्द ही यूपी सरकार शासकीय अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों को नकद 50 हजार रुपये का इनाम और विशेष प्रविष्टि प्रदान करेगी.
सम्मानित करेगी सरकार
- 30 नवंबर को बागपत जिला न्यायालय ने दुष्कर्म मामले में सबसे कम समय में फैसला सुनाकर रिकॉर्ड कायम किया.
- इसी मामले से संबंधित शासकीय अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.
- तीन साल की मासूम से दुष्कर्म के मामले में न्यायालय ने सबसे कम समय पांच दिन में सजा सुनाई थी.
खबर से संबंधित- बागपत कोर्ट ने 5 दिनों में दुष्कर्म के आरोपी को सजा सुनाकर रचा इतिहास
- इससे पहले औरैया जिला न्यायालय ने 9 दिन में फैसला सुनाकर रिकॉर्ड कायम किया था.
- इस मामले में आरोपी को आजीवन कारावास और एक लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनाई गई है.