बागपतः खेकड़ा कोतवाली इलाके में मंगलाव को दो पक्षों के आपसी विवाद में गोली चल गई. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. वारदात में दो सगे भाइयों को गोली लगी है. मामला नाली विवाद का बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से दोनों युवकों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
पूरा मामला खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र का है. कोतवाली से चंद दूरी पर मुंडाला मोहल्ले में रहने वाले विश्वास सिंह और सुधीर धामा के बीच पुराने समय से नाली विवाद चला आ रहा है. इसी के चलते ही मंगलवार को विश्वास सिंह पक्ष के छह लोगों ने सुधीर पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. अंधाधुंध फायरिंग में सुधीर धामा और उसके भाई मनोज धामा को गोली लगी है.
वारदात के बाद आरोपी पक्ष के सभी लोग मौके से फरार हो गए. फिलहाल मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रहे हैं.
खेकड़ा कस्बे में सूचना मिली कि यहां दो पक्षों में विवाद हो गया है. इसमें गोली चलने की बात सामने आई है, जिसमें दो लोग घायल हैं. घायलों में एक का नाम सुधीर है और दूसरे का नाम मनोज है. ये एक ही परिवार के हैं. विवाद नाली का सामने आया है. इसमें अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए हैं. आरोपी मोहित, विशाल और विश्ववास के लिए दबिशें दी जा रही हैं.
-अभिषेक सिंह, एसपी