बागपत: पिछले लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे बागपत जनपद के बड़ौत नगर निवासी एक जूता व्यापारी ने मंगलवार को फेसबुक पर लाइव आकर अपनी पत्नी के साथ जहर खा लिया. इस घटना के बाद दंपति को गंभीर हालत में नगर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान व्यापारी की पत्नी ने दम तोड़ दिया. व्यापारी की हालत बिगड़ता देख उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.
दरअसल, बागपत में जीएसटी व नोटबंदी से जूझ रहे जूता व्यापारी के फेसबुक पर लाइव आकर पत्नी के साथ जहर खाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद दोनों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान पत्नी की मौत हो गई, जबकि व्यापारी की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है. उधर, देर शाम विभिन्न सियासी पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंचे और घटना को लेकर आक्रोश जताया.
इसे भी पढ़ें - वकीलों ने किया चक्काजाम, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
कासिमपुर खेड़ी गांव के रहने वाले राजीव तोमर पुत्र स्वर्गीय सोहनवीर पिछले पांच सालों से बड़ौत नगर के सुभाष नगर गली संख्या एक में पत्नी पूनम के साथ रह रहे थे. उनकी बावली रोड पर जूते की दुकान है. राजीव होम सेल व्यापारी हैं. जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ माह से वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. कई बार उन्होंने परिजनों व अन्य व्यापारियों को जीएसटी से कारोबार प्रभावित होने की शिकायत की थी. मंगलवार को राजीव तोमर अपनी पत्नी पूनम के साथ फेसबुक पेज पर लाइव आए. उन्होंने कारोबार में होने वाली दिक्कतों को लेकर परेशानी बताई और अचानक जहरीला पदार्थ खा लिया.
पत्नी ने उन्हें रोका और फिर खुद भी जहरीला पदार्थ खा ली. इस दौरान दिल्ली रोड पर रहने वाले उनके किसी परिचित को इसकी जानकारी हुई, जिसके बाद वो वहां पहुंचे और दोनों को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए, जहां उपचार के दौरान पत्नी पूनम ने दम तोड़ दिया. जबकि राजीव की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें ईसीयू में भर्ती कराया गया है. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. राजीव के दो बेटे हैं, जिनके नाम विपुल और रिदम है. इधर, सीओ हरीश भदौरिया ने बताया कि अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने पर जांच की कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं वीडियो में व्यापारी ने सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप