बागपत: जिले के कोतवाली बागपत इलाके में चारा लेने गई तीन बहनें लापता हो गईं. जब देर शाम तक वे घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सूचना नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानें पूरा मामला
मामला बागपत जिले के कोतवाली इलाके का है. यहां 17 अगस्त को अहेड़ा गांव में रहने वाली तीन सगी बहनें घर से चारा लेने के लिए निकली थीं. जब देर शाम तक तीनों बहनें घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी तीनों बहनों का कोई सुराग नहीं मिला. 18 अगस्त को परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले पर एसपी बागपत का कहना है कि तीनों बहनों की तलाश के लिए दो टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही इन्हें बरामद कर लिया जाएगा.