बागपत: जिले में शुक्रवार दोपहर तीन हथियार बंद बाइक सवार बदमाशों ने ईंट-भट्ठा मालिक से तीन लाख रुपये लूट लिए, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, आस-पास खेतों में काम कर रहे लोगों ने मौके से एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि बाकी दो बदमाश रुपये लेकर भाग निकले. वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को हिरासत में ले लिया. पुलिस पूछताछ कर रही है.
किसानों ने एक बदमाश को पकड़ा
मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के ढिकाना खामपुर मार्ग का है. यहां बड़ौत निवासी महेश शुक्रवार सुबह अपने ईंट भट्ठे पर जाने के लिए घर से निकले थे. तभी ढिकाना खामपुर गांव के बीच पहुंचते ही सामने से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर उन्हें रोक लिया. बदमाशों ने महेश से तीन लाख रुपये लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भागने लगे तो भट्ठा मालिक महेश ने बदमाशों का पीछा करना चाहा, जिससे उनकी गाड़ी पलट गई. व्यापारी के शोर मचाने पर आस-पास खेतों में काम कर रहे किसानों ने एक बदमाश को पीछा कर पकड़ लिया, जबकि दो बदमाश पैसे लेकर भाग निकले. किसानों ने पकड़े गए बदमाश को पुलिस को हवाले कर दिया. पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है. पुलिस के आलाधिकारियों ने फरार दो बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित कर दी हैं.
इसे भी पढ़ें-तमंचे के बल पर भाई-बहन से नकदी और जेवरात की लूट
दरअसल, राजपुर खामपुर में एक श्री भट्ठा है, जिसके मालिक महेश हैं. वह आज सुबह कैश डिस्टिब्यूट करने जा रहे थे. तभी तीन लड़के बाइक से आए और तीन लाख रुपये छीनकर भागने लगे. इसमें से एक बदमाश को पकड़ लिया गया.