बागपतः जनपद में पानी में डूबने से 3 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ईंट भट्ठे पर पथेर (कच्ची ईंट तैयार करने वाली जगह) पर बच्चे नहाने के लिए गए हुए थे. जहां पानी में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शवों को बाहर निकलवाया और मामले की जांच में पुलिस जुट गई.
![Bagpat news Bagpat latest news Bagpat crime news three children died due to drowning बागपत न्यूज ईंट भट्ठे पर बच्चों की मौत पानी में डूबने से मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11934754_314_11934754_1622209512161.png)
बड़ौत थाना क्षेत्र के ट्योढी और बिहारीपुर गांव के जंगल में बने ईंट भट्ठे के पास बने पानी से भरे गड्ढे में तीनों बच्चे भूरा, सावन, मन्नू नहाने के लिए गए हुए थे. काफी देर बाद जब हो वापस घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. जिसके बाद ईंट भट्ठे से कुछ दूरी पर बने गड्ढे में तीनों बच्चों के शव उतरते हुए मिले. सूचना पर सीओ बागपत अनुज मिश्रा और बड़ौत पुलिस मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली.