बागपत: जिले में बागपत क्राइम ब्रांच टीम ने 3 साल पूर्व हुए ब्लाइंड मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा किया. पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों हत्यारोपियों से पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस टीम व क्राइम ब्रांच को एसपी बागपत की ओर से 25000 का इनाम देने की घोषणा की गई है.
दरअसल, थाना खेकड़ा क्षेत्र के अंतर्गत मुबारिकपुर गांव में करीब तीन साल पूर्व राजू हलवाई की मध्यरात्रि गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसका मुकदमा थाने में पंजीकृत कराया गया था. तीन साल बाद सर्विलांस की मदद से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपी अनिल राजू हलवाई के साथ काम करता था. कुछ समय बाद राजू ने अपना अलग काम शुरू कर दिया. इसके बाद अनिल को अपने काम में घाटा होने लगा. इससे वह राजू से ईर्ष्या करने लगा और उसने अपने साले के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. बाकायदा इसके लिए एक शख्स को लगाया गया. उसने राजू की मुखबिरी की. इसके एवज में उसे पांच हजार रुपए दिए गए.
इसके बाद अनिल ने हत्या की योजना बनाकर राजू की हत्या करा दी. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक तीनों हत्यारोपियों ने राजू हलवाई की हत्या की बात कबूल की है. उनसे पुलिस ने कई बिंदुओं को लेकर पूछताछ की है. वहीं, एसपी बागपत के मुताबिक पुलिस टीम को इस घटना का खुलासा करने के लिए 25000 का इनाम दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः झांसी में भी खोदी जा रही असद और गुलाम की कब्रें, ये है वजह