बागपत: जिले में स्कूल में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टेज पर डांस परफॉर्म कर रहे छात्र पर एक छात्र ने रुपये न्योछावर कर दिए. इससे नाराज स्कूल के अध्यापक ने छात्र की जमकर धुनाई कर दी. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
मामला बागपत क्षेत्र के लूम्ब गांव का है. यहां एक निजी स्कूल में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टेज पर परफॉर्म कर रहे छात्र का डांस दूसरे छात्र को इतना भा गया कि उसने स्टेज पर चढ़ कर परफॉर्म कर रहे छात्र पर रुपये न्योछावर कर दिए.
इसे भी पढ़े-VIDEO: गोंडा केंद्रीय विद्यालय में छात्र की बेरहमी से पिटाई, डंडों और बेल्ट से मारा
छात्र की इस हरकत से स्कूल प्रबंधन के लोग नाराज हो गए. इस दौरान अध्यापक ने रुपये न्योछावर करने वाले छात्र पर डंडे और थप्पड़ों की बरसात कर दी.
इस वाकये को स्कूल में मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल में कैप्चर कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है.
इसे भी पढ़े-फिरोजाबाद के इस इलाके में लगे 'हिंदू पलायन' के पोस्टर, जानिए वजह