ETV Bharat / state

बागपत: सुनील राठी की कार निकली बुलेटप्रूफ, पत्नी के घर से हुई बरामद - uttar pradesh news

उत्तर प्रदेश के बागपत के टीकरी कस्बे में सुनील राठी के 3 मकानों को कुर्क कर सीलिंग की कार्रवाई की गई थी. वहीं सुनील की पत्नी के घर से पुलिस ने एक कार को बरामद किया है. जांच के दौरान यह सामने आया है कि बरामद कार बुलेटप्रूफ है.

सुनील राठी की कार
सुनील राठी की कार
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 8:45 AM IST

बागपत: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सुनील राठी की कार जांच में बुलेटप्रूफ पाई गई है, जोकि सुनील की पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड है. बरामद कार का वजन अन्य कार की तुलना में तकरीबन 8 कुंतल ज्यादा है. बता दें, डीएम शकुन्तला गौतम के आदेश पर दो दिन पूर्व सीओ बड़ौत आलोक सिंह के द्वारा टीकरी कस्बे में सुनील राठी के 3 मकानों को कुर्क कर सीलिंग की कार्रवाई की गई थी. पुलिस ने कार को मेरठ से सुनील की पत्नी के घर से बरामद कर लिया है. पुलिस ने कार को सील कर दिया है. इस दौरान जांच में सामने आया है कि बरामद कार बुलेटप्रूफ है.

खतरे को देखते हुए कार को कराया बुलेटप्रूफ
जानकारी के अनुसार, तिहाड़ जेल में बंद सुनील राठी की उत्तराखंड में चीनू पंडित से दुश्मनी चली आ रही है. 9 जुलाई 2018 को पूर्वांचल के माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जिला जेल में हत्या के बाद दुश्मनी और बढ़ जाने की वजह से कार को बुलेटप्रूफ कराया गया.

एएसपी ने एआरटीओ को एक पत्र भी लिखा है, ताकि कार का मुआयना करके ये पता लगाया जा सके कि कार में और क्या-क्या बदलाव किए गए हैं.

बागपत: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सुनील राठी की कार जांच में बुलेटप्रूफ पाई गई है, जोकि सुनील की पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड है. बरामद कार का वजन अन्य कार की तुलना में तकरीबन 8 कुंतल ज्यादा है. बता दें, डीएम शकुन्तला गौतम के आदेश पर दो दिन पूर्व सीओ बड़ौत आलोक सिंह के द्वारा टीकरी कस्बे में सुनील राठी के 3 मकानों को कुर्क कर सीलिंग की कार्रवाई की गई थी. पुलिस ने कार को मेरठ से सुनील की पत्नी के घर से बरामद कर लिया है. पुलिस ने कार को सील कर दिया है. इस दौरान जांच में सामने आया है कि बरामद कार बुलेटप्रूफ है.

खतरे को देखते हुए कार को कराया बुलेटप्रूफ
जानकारी के अनुसार, तिहाड़ जेल में बंद सुनील राठी की उत्तराखंड में चीनू पंडित से दुश्मनी चली आ रही है. 9 जुलाई 2018 को पूर्वांचल के माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जिला जेल में हत्या के बाद दुश्मनी और बढ़ जाने की वजह से कार को बुलेटप्रूफ कराया गया.

एएसपी ने एआरटीओ को एक पत्र भी लिखा है, ताकि कार का मुआयना करके ये पता लगाया जा सके कि कार में और क्या-क्या बदलाव किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.