बागपत: मुन्ना बजरंगी हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुनील राठी को कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली की तिहाड़ जेल से बागपत लाया गया. यहां उसे सीजीएम कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सुनील राठी ने विधायक योगेश धामा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सिर्फ अपनी राजनीति पर ध्यान दें.
गुरुवार को न्यायालय में मुन्ना बजरंगी हत्याकांड के मामले में पेशी पर आने के बाद सुनील राठी ने मीडिया से कहा कि हम और हमारे रिश्तेदार करोड़ों रुपये की रॉयल्टी जमा करके खनन करते हैं. हम लोग रुपये देकर समाज की सेवा करते हैं. अगर मामले की दोबारा जांच कराई जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. बिना नाम लिए विधायक योगेश धामा को नसीहत देते हुए सुनील राठी ने कहा कि विधायक समाज की सेवा करें. हमारा परिवार तब से समाजसेवा कर रहा है, जब वह एबीसीडी भी नहीं जानते थे.
दरअसल, बीजेपी विधायक योगेश धामा ने 2 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की थी कि बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र में यमुना खादर में पिछले काफी लंबे समय से जिलाधिकारी और सुनील राठी के चमचों के साथ मिलकर खनन चलाया जा रहा है. इसके बाद मामले की जांच के लिए टीम गठित कर जांच कराई गई, जिसमें अवैध खनन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके 3.90 करोड़ का जुर्माना लगाया गया.
ये भी पढ़ें: बागपत पहुंचे मंत्री धर्मेंद्र सैनी ने आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण