ETV Bharat / state

बागपत: मुन्ना बजरंगी हत्याकांड के आरोपी सुनील राठी की कोर्ट में हुई पेशी - सुनील राठी की कोर्ट में हुई पेशी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात बदमाश मुन्ना बजरंगी हत्याकांड के आरोपी सुनील राठी को बागपत जिले की सीजीएम कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सुनील राठी ने विधायक योगेश धामा पर जमकर निशाना साधा.

munna bajrangi murder case.
सुनील राठी का विधायक पर बयान
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 5:50 AM IST

बागपत: मुन्ना बजरंगी हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुनील राठी को कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली की तिहाड़ जेल से बागपत लाया गया. यहां उसे सीजीएम कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सुनील राठी ने विधायक योगेश धामा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सिर्फ अपनी राजनीति पर ध्यान दें.

मुन्ना बजरंगी हत्याकांड के आरोपी की कोर्ट में हुई पेशी.


गुरुवार को न्यायालय में मुन्ना बजरंगी हत्याकांड के मामले में पेशी पर आने के बाद सुनील राठी ने मीडिया से कहा कि हम और हमारे रिश्तेदार करोड़ों रुपये की रॉयल्टी जमा करके खनन करते हैं. हम लोग रुपये देकर समाज की सेवा करते हैं. अगर मामले की दोबारा जांच कराई जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. बिना नाम लिए विधायक योगेश धामा को नसीहत देते हुए सुनील राठी ने कहा कि विधायक समाज की सेवा करें. हमारा परिवार तब से समाजसेवा कर रहा है, जब वह एबीसीडी भी नहीं जानते थे.

दरअसल, बीजेपी विधायक योगेश धामा ने 2 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की थी कि बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र में यमुना खादर में पिछले काफी लंबे समय से जिलाधिकारी और सुनील राठी के चमचों के साथ मिलकर खनन चलाया जा रहा है. इसके बाद मामले की जांच के लिए टीम गठित कर जांच कराई गई, जिसमें अवैध खनन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके 3.90 करोड़ का जुर्माना लगाया गया.


ये भी पढ़ें: बागपत पहुंचे मंत्री धर्मेंद्र सैनी ने आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण

बागपत: मुन्ना बजरंगी हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुनील राठी को कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली की तिहाड़ जेल से बागपत लाया गया. यहां उसे सीजीएम कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सुनील राठी ने विधायक योगेश धामा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सिर्फ अपनी राजनीति पर ध्यान दें.

मुन्ना बजरंगी हत्याकांड के आरोपी की कोर्ट में हुई पेशी.


गुरुवार को न्यायालय में मुन्ना बजरंगी हत्याकांड के मामले में पेशी पर आने के बाद सुनील राठी ने मीडिया से कहा कि हम और हमारे रिश्तेदार करोड़ों रुपये की रॉयल्टी जमा करके खनन करते हैं. हम लोग रुपये देकर समाज की सेवा करते हैं. अगर मामले की दोबारा जांच कराई जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. बिना नाम लिए विधायक योगेश धामा को नसीहत देते हुए सुनील राठी ने कहा कि विधायक समाज की सेवा करें. हमारा परिवार तब से समाजसेवा कर रहा है, जब वह एबीसीडी भी नहीं जानते थे.

दरअसल, बीजेपी विधायक योगेश धामा ने 2 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की थी कि बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र में यमुना खादर में पिछले काफी लंबे समय से जिलाधिकारी और सुनील राठी के चमचों के साथ मिलकर खनन चलाया जा रहा है. इसके बाद मामले की जांच के लिए टीम गठित कर जांच कराई गई, जिसमें अवैध खनन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके 3.90 करोड़ का जुर्माना लगाया गया.


ये भी पढ़ें: बागपत पहुंचे मंत्री धर्मेंद्र सैनी ने आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.