बागपत: देश में गाय के नाम पर कई राजनीतिक पार्टियां राजनीति करती हैं. असल में उनकी स्थिति क्या है वो जिले में देखने को मिलेगी. योगी सरकार के आदेश में कहा गया था कि कोई गोवंश सड़क पर नहीं दिखाई देंगे और सभी को सुरक्षित स्थान पर रखा जाएगा. लावारिस गोवंश किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं. खेतों से भगाने पर होने वाले हमलों के कारण किसानों को गोवंश से जान-माल का खतरा हो गया है.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: 'मानव उपकार संस्था' 169 लावारिस शवों का रामेश्वरम में करेगी अस्थि विसर्जन
हाथ पर हाथ धरे बैठा है प्रशासन
- लावारिस पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, जिसका असर उत्पादन पर पड़ रहा है.
- इसका खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है.
- सड़क पर आवारा पशुओं के कब्जा कर लेने से वाहनों का आवागमन रुक जाता है.
- आवारा पशुओं से टकराने के कारण आए दिन कोई न कोई अपनी जान गवा देता है.
- इन आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए बड़े-बड़े दावे कर चुके अधिकारी अभी तक हाथ पर हाथ रख कर बैठे हैं.
- किसानों ने फसल को बचाने के लिए कुछ दिन पहले आवारा गोवंश को सरकारी स्कूलों में बंद कर दिया था.