बागपतः जिले में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चल गए. मामला बड़ौत थाना क्षेत्र के अंतर्गत पठानकोट मोहल्ले का है, जहां सोमवार देर रात को दो गुटों में जमकर ईंट-पत्थर चले. पथराव के दौरान एक महिला सहित 4 लोग घायल हो गए. इसके बाद पत्थरबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बड़ौत थाने के इंस्पेक्टर अजय शर्मा ने फोन पर बताया कि दो गुटों में पथराव हुआ है. पथराव के दौरान 4 लोगों के घायल होने की सूचना है. पीड़ित की ओर से तहरीर मिली है. घटना की छानबीन करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर दो गुटों के बीच पथराव का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो बागपत जिले का बताया जा रहा है. वीडियो बड़ौत थाना क्षेत्र के पठानकोट मोहल्ले का है. वीडियो में हो रही पत्थरबाजी मामूली विवाद को लेकर हुई है. दरअसल एक महिला गली से जा रही थी. उसी दौरान सड़क पर जा रहे बाइक सवार की साइड महिला को लग गई.
इसी बात को लेकर महिला और बाइकर्स के बीच विवाद हो गया. पीड़ित महिला के भाई वसीम ने बताया कि बाइक सवार की साइड उसकी बहन को लग गई. इसका विरोध करने पर बाइकर्स ने पीड़िता के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की. इसके बाद बाइकर्स मौके से फरार हो गए. कुछ देर उन लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके घर पर पथराव कर दिया, जिसमें पीड़ित महिला समेत 4 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बड़ौत में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.