बागपत: जिले के बिनौली थाना क्षेत्र में बरनावा गांव के जंगलों में एक सप्ताह पहले गोवंश के कटे हुए अवशेष मिले थे. इसके बाद पुलिस ने गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ गोकशी करने का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी, जिसके चलते पुलिस टीम गुरुवार को आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गांव में पहुंची.
भीड़ ने पुलिसकर्मियों के साथ की मारपीट
आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया. यहीं नहीं पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की. मारपीट में थाने के 2 हेड कांस्टेबल राजीव और गजेंद्र घायल हो गए. इन्हें मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने अस्पताल में भर्ती करवाया. गोकशी करने वाले आरोपी सलमान खान और फिरोज को गिरफ्तार किया गया. वहीं मारपीट में शामिल रहे एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार के प्रयास में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें:- मेरठ: कारों के टकराने से दो पक्षों में चली गोली, छत पर सोए शख्स की मौत