बागपत: जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी गुरुवार को जिले में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोविड टीकाकरण केंद्र व जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. प्रभारी मंत्री ने कोरोना महामारी में अच्छे कार्य करने के लिए अधिकारियों की कार्यशैली की प्रशंसा की.
दरअसल, राज्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने कोरोना महामारी के दृष्टिगत गुरुवार को जनपद का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के चल रहे कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने अभिभावक स्पेशल टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया. टीकाकरण केंद्रों की व्यवस्था देखकर उन्होंने वहां पर उपस्थित स्टाफ की सराहना की और उनका हौसला अफजाई किया. उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के समय जिले में सराहनीय कार्य किए गए हैं. उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर के प्रति भी जनपद में सभी व्यवस्थाएं होनी चाहिए. बच्चों के लिए बने पीकू सेंटर में वेंटिलेटर बेड, ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था पर्याप्त रहनी चाहिए.
प्रभारी मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती रहनी चाहिए. किसी भी आमजन को किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सेवा में सदैव तत्पर खड़ी है. किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है. प्रदेश सरकार द्वारा कोविड संक्रमण की लड़ाई को जल्द से जल्द जीता जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- एक दुल्हन की दो बारात: एक दूल्हे को पहनाई वरमाला, दूसरे संग लिए सात फेरे
प्रभारी मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने कहा कि जनपद के स्वास्थ्य विभाग में प्रशासनिक अधिकारियों और संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा सराहनीय कार्य किए गए हैं, जिससे उन्होंने द्वितीय लहर पर बहुत अच्छा नियंत्रण किया. इस काम में ग्राम पंचायतों का भी सहयोग मिला. जनपद में वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन अभियान, कांटेक्ट ट्रेसिंग आदि अच्छे कार्य हुए. आज बागपत जिला अच्छी स्थिति में है और यहां का प्रशासन बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है. आम जनता में बागपत प्रशासन की तारीफ है. इससे लोगों का हौसला बढ़ा है.