ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग की उड़ी धज्जियां - बीजेपी सांसद के कार्यक्रम

बागपत जिले में रविवार को बीजेपी सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. इस दौरान सिर्फ सांसद और उनके सुरक्षाकर्मी ही मास्क में दिखे.

बीजेपी सांसद का कार्यक्रम
बीजेपी सांसद का कार्यक्रम
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 8:46 AM IST

बागपतः प्रदेश में हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं बागपत में जिला पंचायत प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे बीजेपी सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह के कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ीं. सांसद सत्यपाल सिंह रविवार को बीजेपी प्रत्याशी अंजू सिंह का प्रचार करने डोला गांव पहुंचे थे.

सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह.

सोशल डिस्टेंसिंग की अपील
गांव की गलियों में डीजे के साथ जुलूस निकाला गया, जिसमें बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक दिखाई दिए. इस दौरान सांसद और उनके सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर किसी के चेहरे पर न तो मास्क नजर आया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. यह जुलूस गांव की कई गलियों में होकर गुजरा और बाद में एक सभा का भी आयोजन किया गया. जब सांसद से कोरोना गाइडलाइन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने भी स्वीकार किया कि हां गाइडलाइन का पालन होना चाहिए था जो नहीं हुआ. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. चेहरे पर मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी अपनाएं.

यह भी पढ़ेंः-सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए निश्चित संख्या में ही एकत्र हो सकेंगे लोगः मुख्यमंत्री

मुस्लिम समुदाय ने किया आयोजन
सांसद ने बताया कि वार्ड नंबर 16 से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अंजू सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. उनके सर्मथन में डोला गांव के विशेषकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कार्यक्रम आयोजित किया था. सांसद ने बताया कि मुस्लिम भाईयों ने कहा कि जितने भी डोला गांव के परिवार हैं वह सभी अंजू सिंह के समर्थन में खड़े हैं.

बागपतः प्रदेश में हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं बागपत में जिला पंचायत प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे बीजेपी सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह के कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ीं. सांसद सत्यपाल सिंह रविवार को बीजेपी प्रत्याशी अंजू सिंह का प्रचार करने डोला गांव पहुंचे थे.

सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह.

सोशल डिस्टेंसिंग की अपील
गांव की गलियों में डीजे के साथ जुलूस निकाला गया, जिसमें बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक दिखाई दिए. इस दौरान सांसद और उनके सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर किसी के चेहरे पर न तो मास्क नजर आया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. यह जुलूस गांव की कई गलियों में होकर गुजरा और बाद में एक सभा का भी आयोजन किया गया. जब सांसद से कोरोना गाइडलाइन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने भी स्वीकार किया कि हां गाइडलाइन का पालन होना चाहिए था जो नहीं हुआ. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. चेहरे पर मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी अपनाएं.

यह भी पढ़ेंः-सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए निश्चित संख्या में ही एकत्र हो सकेंगे लोगः मुख्यमंत्री

मुस्लिम समुदाय ने किया आयोजन
सांसद ने बताया कि वार्ड नंबर 16 से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अंजू सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. उनके सर्मथन में डोला गांव के विशेषकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कार्यक्रम आयोजित किया था. सांसद ने बताया कि मुस्लिम भाईयों ने कहा कि जितने भी डोला गांव के परिवार हैं वह सभी अंजू सिंह के समर्थन में खड़े हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.