ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड परीक्षा: बागपत के अनुराग और रिया बने प्रदेश के टॉपर

author img

By

Published : Jun 27, 2020, 3:34 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 1:09 AM IST

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. इस बार हाईस्कूल में रिया जैन और इंटरमीडिएट में अनुराग मलिक ने टॉप किया है. वहीं बीते साल भी इसी स्कूल की छात्रा तन्नू तोमर ने हाईस्कूल में यूपी टॉप किया था.

up board toppers
यूपी बोर्ड के टॉपर रिया जैन और अनुराग मलिक.

बागपत: यूपी बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. बागपत जिले के कस्बा बड़ौत स्थित श्री राम एसएम इंटर कॉलेज की छात्रा रिया जैन ने हाईस्कूल में 96.67 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया तो वहीं इंटरमीडिएट में जिले के ही अनुराग मलिक ने पहला स्थान प्राप्त किया. अनुराग ने 97 फीसदी अंक हासिल किए हैं. पिछले साल भी इसी स्कूल की होनहार छात्रा तन्नू तोमर ने हाईस्कूल में यूपी में टॉप किया था.

up board toppers
श्री राम एसएम इंटर कॉलेज, बड़ौत.

प्रदेश में टॉपर बने रिया जैन और अनुराग मलिक का स्कूल प्रशासन की ओर से भव्य स्वागत किया गया. दोनों ही मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं. अनुराग के पिता की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है, जबकि रिया जैन के माता-पिता चुनरी की सिलाई का काम करते हैं.

क्या है टॉपर्स का कहना.

इंटरमीडिएट के टॉपर अनुराग मलिक ने बताया कि वे आम तौर पर 15 से 16 घंटे पढ़ाई करते थे, लेकिन परीक्षा के समय 17 से 18 घंटे तक पढ़ाई करने लगे थे. अनुराग का सपना भविष्य में आईएएस बनकर देश की सेवा करने का है. वहीं रिया ने बताया कि वे आगे चलकर ग्रामर में पीएचडी करना चाहती हैं, उनका सपना शिक्षक बनने का है.

ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड : 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी, यहां देखें रिजल्ट

डिप्टी सीएम ने दी जानकारी
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि हाईस्कूल में रिया जैन ने टॉप किया है. दूसरे स्थान पर अभिमन्यु वर्मा हैं, जिन्होंने 95.83 अंक हासिल किया है. अभिमन्यु श्री साईं इंटर कॉलेज, लखेड़ा बाराबंकी के छात्र हैं. वहीं तीसरे स्थान पर सद्भावना इंटर कॉलेज, जीवल बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह हैं. इन्होंने 95.33 प्रतिशत अंक हासिल किया है.

हाईस्कूल के टॉप-3

नामप्रतिशतशहर
रिया जैन96.67%बागपत
अभिमन्यु वर्मा95.83%बाराबंकी
योगेश प्रताप सिंह95.33%बाराबंकी

इंटरमीडिएट के टॉप-3

नामप्रतिशतशहर
अनुराग मलिक97%बागपत
प्रांजल सिंह96%प्रयागराज
उत्कर्ष शुक्ल94.80%औरैया

56 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने कराया था पंजीकरण
इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 30 लाख 24 हजार 480 और 12वीं की परीक्षा में 25 लाख 86 हजार 339 परीक्षार्थी यानी कुल मिलाकर 56 लाख 10 हजार 819 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 52 लाख 57 हजार 135 परीक्षार्थी शामिल हुए. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि दो करोड़ 82 लाख 93 हजार 304 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया.

बागपत: यूपी बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. बागपत जिले के कस्बा बड़ौत स्थित श्री राम एसएम इंटर कॉलेज की छात्रा रिया जैन ने हाईस्कूल में 96.67 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया तो वहीं इंटरमीडिएट में जिले के ही अनुराग मलिक ने पहला स्थान प्राप्त किया. अनुराग ने 97 फीसदी अंक हासिल किए हैं. पिछले साल भी इसी स्कूल की होनहार छात्रा तन्नू तोमर ने हाईस्कूल में यूपी में टॉप किया था.

up board toppers
श्री राम एसएम इंटर कॉलेज, बड़ौत.

प्रदेश में टॉपर बने रिया जैन और अनुराग मलिक का स्कूल प्रशासन की ओर से भव्य स्वागत किया गया. दोनों ही मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं. अनुराग के पिता की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है, जबकि रिया जैन के माता-पिता चुनरी की सिलाई का काम करते हैं.

क्या है टॉपर्स का कहना.

इंटरमीडिएट के टॉपर अनुराग मलिक ने बताया कि वे आम तौर पर 15 से 16 घंटे पढ़ाई करते थे, लेकिन परीक्षा के समय 17 से 18 घंटे तक पढ़ाई करने लगे थे. अनुराग का सपना भविष्य में आईएएस बनकर देश की सेवा करने का है. वहीं रिया ने बताया कि वे आगे चलकर ग्रामर में पीएचडी करना चाहती हैं, उनका सपना शिक्षक बनने का है.

ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड : 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी, यहां देखें रिजल्ट

डिप्टी सीएम ने दी जानकारी
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि हाईस्कूल में रिया जैन ने टॉप किया है. दूसरे स्थान पर अभिमन्यु वर्मा हैं, जिन्होंने 95.83 अंक हासिल किया है. अभिमन्यु श्री साईं इंटर कॉलेज, लखेड़ा बाराबंकी के छात्र हैं. वहीं तीसरे स्थान पर सद्भावना इंटर कॉलेज, जीवल बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह हैं. इन्होंने 95.33 प्रतिशत अंक हासिल किया है.

हाईस्कूल के टॉप-3

नामप्रतिशतशहर
रिया जैन96.67%बागपत
अभिमन्यु वर्मा95.83%बाराबंकी
योगेश प्रताप सिंह95.33%बाराबंकी

इंटरमीडिएट के टॉप-3

नामप्रतिशतशहर
अनुराग मलिक97%बागपत
प्रांजल सिंह96%प्रयागराज
उत्कर्ष शुक्ल94.80%औरैया

56 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने कराया था पंजीकरण
इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 30 लाख 24 हजार 480 और 12वीं की परीक्षा में 25 लाख 86 हजार 339 परीक्षार्थी यानी कुल मिलाकर 56 लाख 10 हजार 819 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 52 लाख 57 हजार 135 परीक्षार्थी शामिल हुए. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि दो करोड़ 82 लाख 93 हजार 304 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया.

Last Updated : Jun 28, 2020, 1:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.