बागपतः छपरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत लुहारा गांव का शातिर अपराधी अमरपाल उर्फ कालू की संपत्ति को कुर्क किया गया. कुर्की की कार्रवाई 14(1) गैंगस्टर अधिनियम के तहत की गई है. अमरपाल पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 34 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
कुर्की की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा. अमरपाल लंबे समय से फरार चल रहा है. जिसकी तलाश में पुलिस लगातार प्रयासरत है, लेकिन अमरपाल अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
पूर्व में भी जनपद में दो शातिर अपराधी सुनील राठी कस्बा टिकरी थाना दोघट और धर्मेन्द्र निवासी किरठल थाना रमाला पर भी कुर्की की कार्रवाई की जा चुकी है. गांव लुहारा में एक अपराधी व्यक्ति है. अमरपाल उर्फ कालू के संपत्ति 14(1) गैंगस्टर अधिनियम में उसकी संपत्ति कुर्क की गई है. उसके मकान का आंकलन साढ़े 6 लाख रुपये था. अपराधी के खिलाफ 34 हत्त्या, लूट, गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज हैं.