ETV Bharat / state

संजीव बालियान ने याद कराया 'मुजफ्फरनगर दंगा', कहा- हम रामराज की तरफ बढ़े - केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बागपत में ग्राम चौपाल के दौरान सपा काल का मुजफ्फरनगर दंगा याद कराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा सरकार में दंगा, राहजनी, चोरी और डकैती ही होती थी. हम इस समय रामराज की तरफ दो कदम बढ़ा चुके हैं.

संजीव बालियान
संजीव बालियान
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 3:49 AM IST

बागपतः छपरौली विधानसभा क्षेत्र के रमाला गांव में शनिवार को बीजेपी की तरफ से एक ग्राम चौपाल आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान और पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने लोगों को सम्बोधित किया. इस दौरान संजीव बालियान ने केंद्र और प्रदेश सरकार के कार्यो को बताते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. संजीव बलियान ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी की ही सरकार बनेगी.

संजीव बालियान की ग्राम चौपाल.

सपा सरकार पर जमकर बरसे संजीव बालियान
संजीव बालियान ने कहा कि आपने 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनवाई हमे यहां का सांसद बनाया. उससे पहले 5 साल कांग्रेस की सरकार में भी आपके सांसद और मंत्री थे तो उस समय घोटाले ही घोटाले थे और इस सरकार में कोई घोटाला नहीं हुआ है. 2012 से 2017 तक समाजवादी पार्टी की सरकार रही आपको याद होगा उस सरकार का मुजफ्फरनगर दंगा, राहजनी, चोरी, डकैती और थानों में बैठेते थे हाजी. इसके अलावा कुछ याद नहीं रह सकता है. संजीव बालियान ने कहा कि मैं ये नहीं कहता कि रामराज आ गया, लेकिन उस तरफ हम दो कदम जरूर बढ़ गए हैं और आपके बालक विधायक-मंत्री बनने लगे हैं ये अंतर है.

मलकपुर मिल के इलाज की कही बात
संजीव बालियान ने कहा कि क्या नहीं किया मोदी जी ने आजतक लोग कश्मीर नहीं गए होंगे, लेकिन सबके मन में इच्छा थी कि कश्मीर का इलाज होना चाहिए. 370 हटनी चाहिए और अयोध्या में राम मंंदिर बनना चाहिए सबके के मन में था. गन्ने की समस्या हो या बिजली की समस्या हो एक बार आंदोलन तो खत्म करवाओ मैं गन्ने के रेट भी योगी जी से ही बढ़वा कर लाऊंगा और इस मलकपुर मिल का इलाज भी हम ही करवाएंगे. ऐसा इलाज हो जाएगा जैसा तितावी मिल का इलाज हुआ था.

चौधरी चरण सिंह की मूर्ति लगवाने का वादा
उन्होंने कहा कि गुलाम मोहम्मद नहीं हमारा तो चौधरी चरण सिंह ही रहेगा. हम छीनने नही देंगे चौधरी चरण सिंह की सम्पत्ति. हमारे बाप दादाओं ने मेहनत करके चौधरी चरण सिंह को बनाया है, उसमें हिस्सा हमारा भी है. अब राजनीति कैसे चल रही है. बागपत ब्लॉक का जिक्र आया है कि ब्लॉक प्रमुख कह रहा कि चौधरी चरण सिंह कितने बड़े किसान नेता ओर राजेश पायलट कितने बड़े नेता हैं. उनकी मूर्ति लगाने पर ही विवाद खड़ा कर दिया है. मैने पता किया कि सरकार को प्रस्ताव भेजा ही नहीं और चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर विवाद करते हो और दो दिन पहले सरकार ने प्रस्ताव मंगवाया है. हमारी सरकार है हम मंजूरी दिलवाएंगे हमारे विधायक और सांसद चौधरी चरण सिंह की मूर्ति लगवाएंगे.

यह भी पढ़ेंः-स्वामी प्रसाद मौर्य ने महिला से की अभद्रता, वीडियो वायरल

प्रियंका के कपड़े के रंग पर सवाल
बीजेपी के क्षेत्रीय अध्य्क्ष मोहित बेनीवाल ने भी प्रियंका गांधी पर जमकर हमला बोला. मंच पर जब उन्होंने माइक थामा तो अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी, अरविंद केजरीवाल को खूब आड़े लिया. इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए कहा है कि यूपी में जगह-जगह हर रोज पंचायत हो रही है. जिसका मन करता है वही पंचायत करले. अभी और की तो छोड़ो राहुल बाबा की बहन आईं थी. इस दौरान मोहित बेनीवाल ने प्रियंका गांधी के कपड़ें के रंग पर सवाल उठाया. बेनीवाल ने कहा अरविंद केजरीवाल भी कुछ दिन पहले दिल्ली छोड़कर मेरठ आये, उन्होंने भी वहां पंचायत कर ली. मैं इन सब नेताओं से पूछना चाहता हूं क्या ये सब नेता मस्जिदों से ऐलान करके ही पंचायते करेंगे क्या. ये उनको जवाब देना होगा कि इन पंचायतों में जाने वाली भीड़ कौन सी है.

बागपतः छपरौली विधानसभा क्षेत्र के रमाला गांव में शनिवार को बीजेपी की तरफ से एक ग्राम चौपाल आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान और पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने लोगों को सम्बोधित किया. इस दौरान संजीव बालियान ने केंद्र और प्रदेश सरकार के कार्यो को बताते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. संजीव बलियान ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी की ही सरकार बनेगी.

संजीव बालियान की ग्राम चौपाल.

सपा सरकार पर जमकर बरसे संजीव बालियान
संजीव बालियान ने कहा कि आपने 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनवाई हमे यहां का सांसद बनाया. उससे पहले 5 साल कांग्रेस की सरकार में भी आपके सांसद और मंत्री थे तो उस समय घोटाले ही घोटाले थे और इस सरकार में कोई घोटाला नहीं हुआ है. 2012 से 2017 तक समाजवादी पार्टी की सरकार रही आपको याद होगा उस सरकार का मुजफ्फरनगर दंगा, राहजनी, चोरी, डकैती और थानों में बैठेते थे हाजी. इसके अलावा कुछ याद नहीं रह सकता है. संजीव बालियान ने कहा कि मैं ये नहीं कहता कि रामराज आ गया, लेकिन उस तरफ हम दो कदम जरूर बढ़ गए हैं और आपके बालक विधायक-मंत्री बनने लगे हैं ये अंतर है.

मलकपुर मिल के इलाज की कही बात
संजीव बालियान ने कहा कि क्या नहीं किया मोदी जी ने आजतक लोग कश्मीर नहीं गए होंगे, लेकिन सबके मन में इच्छा थी कि कश्मीर का इलाज होना चाहिए. 370 हटनी चाहिए और अयोध्या में राम मंंदिर बनना चाहिए सबके के मन में था. गन्ने की समस्या हो या बिजली की समस्या हो एक बार आंदोलन तो खत्म करवाओ मैं गन्ने के रेट भी योगी जी से ही बढ़वा कर लाऊंगा और इस मलकपुर मिल का इलाज भी हम ही करवाएंगे. ऐसा इलाज हो जाएगा जैसा तितावी मिल का इलाज हुआ था.

चौधरी चरण सिंह की मूर्ति लगवाने का वादा
उन्होंने कहा कि गुलाम मोहम्मद नहीं हमारा तो चौधरी चरण सिंह ही रहेगा. हम छीनने नही देंगे चौधरी चरण सिंह की सम्पत्ति. हमारे बाप दादाओं ने मेहनत करके चौधरी चरण सिंह को बनाया है, उसमें हिस्सा हमारा भी है. अब राजनीति कैसे चल रही है. बागपत ब्लॉक का जिक्र आया है कि ब्लॉक प्रमुख कह रहा कि चौधरी चरण सिंह कितने बड़े किसान नेता ओर राजेश पायलट कितने बड़े नेता हैं. उनकी मूर्ति लगाने पर ही विवाद खड़ा कर दिया है. मैने पता किया कि सरकार को प्रस्ताव भेजा ही नहीं और चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर विवाद करते हो और दो दिन पहले सरकार ने प्रस्ताव मंगवाया है. हमारी सरकार है हम मंजूरी दिलवाएंगे हमारे विधायक और सांसद चौधरी चरण सिंह की मूर्ति लगवाएंगे.

यह भी पढ़ेंः-स्वामी प्रसाद मौर्य ने महिला से की अभद्रता, वीडियो वायरल

प्रियंका के कपड़े के रंग पर सवाल
बीजेपी के क्षेत्रीय अध्य्क्ष मोहित बेनीवाल ने भी प्रियंका गांधी पर जमकर हमला बोला. मंच पर जब उन्होंने माइक थामा तो अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी, अरविंद केजरीवाल को खूब आड़े लिया. इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए कहा है कि यूपी में जगह-जगह हर रोज पंचायत हो रही है. जिसका मन करता है वही पंचायत करले. अभी और की तो छोड़ो राहुल बाबा की बहन आईं थी. इस दौरान मोहित बेनीवाल ने प्रियंका गांधी के कपड़ें के रंग पर सवाल उठाया. बेनीवाल ने कहा अरविंद केजरीवाल भी कुछ दिन पहले दिल्ली छोड़कर मेरठ आये, उन्होंने भी वहां पंचायत कर ली. मैं इन सब नेताओं से पूछना चाहता हूं क्या ये सब नेता मस्जिदों से ऐलान करके ही पंचायते करेंगे क्या. ये उनको जवाब देना होगा कि इन पंचायतों में जाने वाली भीड़ कौन सी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.