बागपतः एक ओर जहां देश भर में कोरोना का संकट व्याप्त है तो वहीं राजनीति भी अपने चरम पर है. कोरोना वैक्सीन की निर्माण में जुटे वैज्ञानिक दिन रात एक कर रहे हैं और राजनीतिज्ञ अपनी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. शनिवार को बड़ौत पहुंची साध्वी प्राची ने अखिलेश यादव के वैक्सीन न लगवाने के जवाब में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव बौखला गए हैं.
भाजपा ने नहीं वैज्ञानिकों ने बनाई है वैक्सीन
समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार है इसका मतलब यह नहीं है कि वैक्सीन भाजपा ने बनाई है. उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन का निर्माण देश के वैज्ञानिकों ने किया है और वैज्ञानिक किसी पार्टी से नहीं हैं.
सिक्योरिटी कब छोड़ रहे हैं भैय्याः साध्वी प्राची
भाजपा नेता साध्वी प्राची ने कहा कि अगर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को यह लगता है कि देश भाजपा का है और सत्ता में भाजपा है तो अखिलेश देश में क्यों रह रहे हैं? वह देश छोड़ क्यों नहीं देते. अखिलेश यादव पर चुटकी भरे अंदाज में साध्वी प्राची ने कहा कि भाजपा ने सिक्योरिटी भी दे रखी है, वैक्सीन छोड़ रहे हो तो सिक्योरिटी कब छोड़ रहे हो भैय्या!
वैज्ञानिकों पर उंगली उठाना शोभा नहीं देता
साध्वी प्राची ने कहा कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के सीएम रह चुके हैं, उन्हें आरोप और प्रत्यारोप के खेल से सुर्खियों में रहना शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि इससे पता चल रहा है अखिलेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई की है या फर्जी डिग्री हासिल की है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को वैज्ञानिकों की मेहनत पर उंगली उठाना शोभा नहीं देता है.