बागपतः जनपद में बड़ौत थाना क्षेत्र के राजपुर खामपुर रोड पर शुक्रवार सुबह एक ईंट भट्ठा व्यवसायी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने 3 लाख रुपये लूट लिए. पास काम रहे किसानों ने एक बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया था. बाकी दो बदमाश रुपये लेकर फरार हो गए. शाम को पुलिस को सूचना मिली कि व्यवसायी से लूटी कई रकम का बदमाश जंगल में बंटवारा कर रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने खेत की घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली एक बदमाश को लगी, जो घायल हो गया. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. घायल बदमाश की पहचान वीरेन्द्र उर्फ नय्यर निवासी राजपुर खामपुर के रूप में हुई है. गिरफ्तार बदमाश से पुलिस साथियों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.
ये था पूरा मामला
शुक्रवार सुबह बड़ौत थाना क्षेत्र में राजपुर खामपुर के पास महेश गोयल का श्री बीजो ईंट भट्ठा है. वहां पर उनसे बाइक सवार 3 बदमाशों ने 3 लाख रुपये छीन लिए. पास काम कर रहे किसानों ने एक बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया था. बाकी दो बदमाश रुपये लेकर फरार हो गए. शाम को पुलिस को सूचना मिली कि जो भागे हुए बदमाश हैं, वो जंगल में कहीं बैठकर माल का बंटवारा कर रहे हैं. इस सूचना पर बड़ौत की टीम ने आकर उस जगह की तलाशी ली तो वहां बदमाशों ने उनके ऊपर फायर किया. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है. उससे 50 हजार रुपये बरामद हुए हैं. जबकि मौके से दो व्यक्ति फरार हो गए. घायल बदमाश का नाम वीरेंद्र उर्फ नय्यर है. ये राजपुर खामपुर का है. पुलिस के अनुसार इसी ने लूट की साजिश रची थी. इनके क्राइम रिकॉर्ड को तलाश किया जा रहा है.