ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक के पत्र को लेकर बवाल, कार्रवाई की मांग - बागपत हिंदी खबरें

बागपत में आरएलडी ने भाजपा पर आरोप लगाया है. आरएलडी का कहना है कि गाजीपुर बॉर्डर पर बीजेपी विधायक की मौजूदगी में किसानों के साथ मारपीट की गई. गृह मंत्रालय को इस मामले में संज्ञान लेते हुए विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

भाजपा पर साधा निशाना
भाजपा पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 4:33 PM IST

बागपत: आरएलडी ने आरोप लगाया है कि गाजीपुर बॉर्डर पर बीजेपी विधायक की मौजूदगी में किसानों के साथ मारपीट की गई. गृह मंत्रालय को इस मामले में संज्ञान लेते हुए विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. आरएलडी के प्रवक्ता अरुण तोमर ने कहा कि बीजेपी इस समय किसानों के आंदोलन को कुचलने का षड्यंत्र रच रही है. गाजीपुर बॉर्डर पर बीजेपी विधायक नन्दकिशोर गुर्जर की मौजूदगी में किसानों के साथ जमकर मारपीट की गई. गृह मंत्रालय को विधायक ने जो पत्र भेजा गया है, उसमें किसानों पर अशोभनीय टिप्पणी की गई है, इसलिए गृह मंत्रालय को विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

पत्र को लेकर बवाल

'अत्याचारों का होगा हिसाब'

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर भी जो घटनाक्रम हुआ है. वह बीजेपी की ही उपज है. बीजेपी ने ही वहां के स्थानीय लोगों को भड़काकर किसानों के खिलाफ षड्यंत्र रचा है. बीजेपी तानाशाही तरीके से किसानों के आंदोलन को कुचलना चाहती है, लेकिन अब समय आ गया है सरकार को सबक सिखाने का. आरएलडी किसानों के साथ है और अब उनपर हुए अत्याचारों का पूरा हिसाब लिया जाएगा.

'किसानों पर करवाया हमला'

गाजीपुर बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों पर बीजेपी के दो विधायक गुंडों को ले जाकर हमला कराते हैं. भातीय जनता पार्टी के विधायक की मौजूदगी में गुंडे निहत्ते और शांतिपूर्ण धरना दे रहे किसानों पर हमला करते हैं. यह काफी निंदनीय और गलत है.

'किसानों पर हमले की सरकार की होगी जिम्मेदारी'

एक विधायक देश के गृहमंत्री को पत्र लिखता है, जिसकी भाषा अमर्यादित और असंवैधानिक है. उसके बाद भी देश का गृह मंत्रालय उस लेटर को लेकर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है. क्या भारतीय जनता पार्टी विधायक और नेताओं के रूप में गुंडे पैदा करने में लगी हुई है. संविधान की रक्षा करने का काम गृह मंत्रालय का है. शांतिपूर्ण रूप से धरना दे रहे किसानों पर कल फिर सिंघु बॉर्डर पर हमला कराया गया. ये सब गलत है. इससे देश में अराजकता का माहौल होगा. इसकी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की होगी.

बागपत: आरएलडी ने आरोप लगाया है कि गाजीपुर बॉर्डर पर बीजेपी विधायक की मौजूदगी में किसानों के साथ मारपीट की गई. गृह मंत्रालय को इस मामले में संज्ञान लेते हुए विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. आरएलडी के प्रवक्ता अरुण तोमर ने कहा कि बीजेपी इस समय किसानों के आंदोलन को कुचलने का षड्यंत्र रच रही है. गाजीपुर बॉर्डर पर बीजेपी विधायक नन्दकिशोर गुर्जर की मौजूदगी में किसानों के साथ जमकर मारपीट की गई. गृह मंत्रालय को विधायक ने जो पत्र भेजा गया है, उसमें किसानों पर अशोभनीय टिप्पणी की गई है, इसलिए गृह मंत्रालय को विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

पत्र को लेकर बवाल

'अत्याचारों का होगा हिसाब'

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर भी जो घटनाक्रम हुआ है. वह बीजेपी की ही उपज है. बीजेपी ने ही वहां के स्थानीय लोगों को भड़काकर किसानों के खिलाफ षड्यंत्र रचा है. बीजेपी तानाशाही तरीके से किसानों के आंदोलन को कुचलना चाहती है, लेकिन अब समय आ गया है सरकार को सबक सिखाने का. आरएलडी किसानों के साथ है और अब उनपर हुए अत्याचारों का पूरा हिसाब लिया जाएगा.

'किसानों पर करवाया हमला'

गाजीपुर बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों पर बीजेपी के दो विधायक गुंडों को ले जाकर हमला कराते हैं. भातीय जनता पार्टी के विधायक की मौजूदगी में गुंडे निहत्ते और शांतिपूर्ण धरना दे रहे किसानों पर हमला करते हैं. यह काफी निंदनीय और गलत है.

'किसानों पर हमले की सरकार की होगी जिम्मेदारी'

एक विधायक देश के गृहमंत्री को पत्र लिखता है, जिसकी भाषा अमर्यादित और असंवैधानिक है. उसके बाद भी देश का गृह मंत्रालय उस लेटर को लेकर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है. क्या भारतीय जनता पार्टी विधायक और नेताओं के रूप में गुंडे पैदा करने में लगी हुई है. संविधान की रक्षा करने का काम गृह मंत्रालय का है. शांतिपूर्ण रूप से धरना दे रहे किसानों पर कल फिर सिंघु बॉर्डर पर हमला कराया गया. ये सब गलत है. इससे देश में अराजकता का माहौल होगा. इसकी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.