बागपत : खेकड़ा थाना क्षेत्र के रटोल गांव में 14 अप्रैल को रिहान उर्फ टोनी की शाम के समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक ब्याज पर पैसे देने का काम करता था. बताया जाता है कि ब्याज के लेनदेन को लेकर ही उसकी हत्या की गई. इस मामले में शोएब निवासी रटौल व साजिद को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी रटोल के ही रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव: 1403 बूथों पर कल होगा मतदान, गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई
ब्याज के पैसे न देने पर रिहान की गाली-गलौज नहीं सह पाये आरोपी
खेकड़ा कोतवाली पर की गई एक प्रेसवार्ता में एएसपी मनीष मिश्र ने मामले का खुलासा किया. बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि रिहान से उन्होंने एक लाख रुपये ब्याज पर लिए थे. इस पर वह 25 प्रतिशत का ब्याज मांग रहा था. पैसे देने में देरी होने पर रिहान ने उनके घर आकर गाली-गलौज की.
इस बात को दोनों दोस्त बर्दाश्त नहीं कर पाए और 14 अप्रैल की शाम रटौल पीर के पास रिहान की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों को मुबारिकपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है.
क्या है मामला
14 अप्रैल की रात करीब 9:30 बजे रिहान (35) नाम के एक व्यक्ति की जंगल में अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. खेकड़ा में रटौल नगर के पास घटी इस घटना में परिजनों द्वारा मुकदमा पंजिकृत कराया गया. क्षेत्राधिकारी खेकड़ा के नेतृत्व में खेकड़ा पुलिस घटना के खुलासे में जुट गई. इसमें अब जाकर सफलता हाथ लगी है.