ETV Bharat / state

बागपत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रही गर्भवती की ई रिक्शा में हुई डिलीवरी, अधीक्षक ने दी ऐसी नसीहत - ई रिक्शा में डिलीवरी

बागपत में ई रिक्शा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रही गर्भवती की डिलीवरी हो गई. महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं. Delivery in E Rickshaw

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 12:36 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 1:35 PM IST

बागपत में ई रिक्शा में हुई डिलीवरी. देखें खबर

बागपत : बागपत के बड़ौत शहर मे नगर स्थित कोताना रोड पर बीच सड़क पर ई-रिक्शा में बैठी गर्भवती महिला को डिलीवरी हो गई किसी तरह उसके साथ आयी महिलाएं उसे बड़ौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) तक ले गईं. चालक ई-रिक्शा लेकर इमरजेंसी पहुंच गया तब कहीं जाकर कर्मचारी जज्जा-बच्चा को डिलीवरी कक्ष तक ले गए. सीएचसी में जज्जा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. Delivery in E Rickshaw


ई रिक्शा सवार महिलाओं ने की मदद : पट्टी मेहर की रहने वाली एक गर्भवती महिला को शुक्रवार सुबह प्रसव दर्द हुआ तो जांच के लिए वह अपने परिजनों के साथ ई-रिक्शा में बैठकर बड़ौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जा रही थी. बताया जा रहा है कि कोताना रोड पर ई-रिक्शा पहुंची तो जाम की स्थिति को देखते ही चालक ने हल्का ब्रेक लगा दिया. इसी दौरान गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया. यह देख दूसरी महिलाओं ने रिक्शा को रुकवा लिया और महिला को किसी तरह संभाला. उसके बाद महिलाएं महिला और बच्चे को आनन-फानन ई-रिक्शा को लेकर सीएचसी की इमरजेंसी तक पहुंची और कर्मचारियों की नींद टूटी. उसके बाद जच्चा-बच्चा को डिलीवरी कक्ष तक ले जाया गया. Delivery in E Rickshaw



जच्चा और बच्चा स्वस्थ : सीएचसी अधीक्षक डाॅ. विजय सिंह ने बताया कि महिला रुटीन चेकअप के लिए ई रिक्शा से आ रही थी. उसी रिक्शे में ब्रेक की वजह से झटका के कारण सीएससी पर आते ही उनकी सुरक्षित तरीके से डिलीवरी कराई गई और कन्या का जन्म हुआ है. जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं. बहरहाल महिलओं से अपेक्षा है कि भविष्य में ऐसी बातों का ध्यान रखें और डिलीवरी समय की जांच के लिए सीएचसी पर अवश्य आएं. Delivery in E Rickshaw

यह भी पढ़ें : अस्पताल ने स्ट्रेचर नहीं दी, रेहड़ी पर महिला की हुई डिलीवरी, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - होगी कार्रवाई

एएनएम ने घर में चल रहे ब्यूटी पार्लर में कराई डिलीवरी, गर्भवती-नवजात की मौत, सीएमओ ने किया सस्पेंड

बागपत में ई रिक्शा में हुई डिलीवरी. देखें खबर

बागपत : बागपत के बड़ौत शहर मे नगर स्थित कोताना रोड पर बीच सड़क पर ई-रिक्शा में बैठी गर्भवती महिला को डिलीवरी हो गई किसी तरह उसके साथ आयी महिलाएं उसे बड़ौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) तक ले गईं. चालक ई-रिक्शा लेकर इमरजेंसी पहुंच गया तब कहीं जाकर कर्मचारी जज्जा-बच्चा को डिलीवरी कक्ष तक ले गए. सीएचसी में जज्जा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. Delivery in E Rickshaw


ई रिक्शा सवार महिलाओं ने की मदद : पट्टी मेहर की रहने वाली एक गर्भवती महिला को शुक्रवार सुबह प्रसव दर्द हुआ तो जांच के लिए वह अपने परिजनों के साथ ई-रिक्शा में बैठकर बड़ौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जा रही थी. बताया जा रहा है कि कोताना रोड पर ई-रिक्शा पहुंची तो जाम की स्थिति को देखते ही चालक ने हल्का ब्रेक लगा दिया. इसी दौरान गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया. यह देख दूसरी महिलाओं ने रिक्शा को रुकवा लिया और महिला को किसी तरह संभाला. उसके बाद महिलाएं महिला और बच्चे को आनन-फानन ई-रिक्शा को लेकर सीएचसी की इमरजेंसी तक पहुंची और कर्मचारियों की नींद टूटी. उसके बाद जच्चा-बच्चा को डिलीवरी कक्ष तक ले जाया गया. Delivery in E Rickshaw



जच्चा और बच्चा स्वस्थ : सीएचसी अधीक्षक डाॅ. विजय सिंह ने बताया कि महिला रुटीन चेकअप के लिए ई रिक्शा से आ रही थी. उसी रिक्शे में ब्रेक की वजह से झटका के कारण सीएससी पर आते ही उनकी सुरक्षित तरीके से डिलीवरी कराई गई और कन्या का जन्म हुआ है. जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं. बहरहाल महिलओं से अपेक्षा है कि भविष्य में ऐसी बातों का ध्यान रखें और डिलीवरी समय की जांच के लिए सीएचसी पर अवश्य आएं. Delivery in E Rickshaw

यह भी पढ़ें : अस्पताल ने स्ट्रेचर नहीं दी, रेहड़ी पर महिला की हुई डिलीवरी, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - होगी कार्रवाई

एएनएम ने घर में चल रहे ब्यूटी पार्लर में कराई डिलीवरी, गर्भवती-नवजात की मौत, सीएमओ ने किया सस्पेंड

Last Updated : Jan 13, 2024, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.