बागपत: जिले में एक बार फिर तस्करों और माफियाओं की धमकियों से परेशान कई परिवारों ने पलायन की चेतावनी देते हुए अपने मकान के बाहर 'मकान बिकाऊ है' लिख दिया है. पूरा परिवार पिछले दो दिनों से दहशत में जी रहा है. क्योंकि गांव के ही रहने वाले दबंग किस्म के लोग परिवार को पलायन नहीं करने पर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं.
दबंगों से परेशान परिवार पलायन करने को मजबूर
पूरा मामला थाना चांदीनगर क्षेत्र का है. जहां गौना गांव में रहने वाले अमित शर्मा पिछले काफी समय से आरएसएस में ललियाना मंडल के प्रभारी है. उन्होंने गुरुवार सुबह अपने मकान के बाहर दीवारों पर मकान बिकाऊ है लिखकर उनके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए थे. उन्होंने दीवारों पर यह भी लिखा था कि वे क्यों परेशान हैं. उन्होंने दिवारों पर लिखा था क्योंकि मुस्लिम समाज के ये लोग गोकशी करते हैं और वे क्षेत्र के वनों में हिरणों की भी हत्या करते हैं. जिसको लेकर उन्होंने पुलिस से शिकायतें भी की थी.
उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस को सबूत भी मिले थे, जिससे गुस्साए आरोपी लोग उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. जिससे पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की है.
इतना ही नहीं ग्रामप्रधान डालचंद यादव भी दबंगों से मिला हुआ है. पिछले दो दिनों से उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. जिसके चलते ही पीड़ित परिवार दहशत में है. परिवार को जान का खतरा बना हुआ है. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने अपने मकान के बाहर दीवारों पर मकान बिकाऊ है लिख दिया है. पीड़ित परिवार ने पलायन की चेतावनी भी दी है. वहीं पीड़ित का कहना है कि गांव में ही रहने वाले दबंग किस्म आरोपी युवक साजिद पुत्र इब्राहिम, साजिद पुत्र जवाब, जिलेदिन समेत दर्जनों लोग आए दिन धमकियां दे रहे हैं. जिनसे उन्हें खतरा बना हुआ है और वे एक दो दिन में ही गांव से पलायन भी कर लेंगे.
मामले की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस को मौके पर जाकर जांच करने के आदेश दिए हैं. ये पता लगाया जा रहा है कि किसने लिखा है और क्यों लिखा है. किस व्यक्ति से परिवार परेशान है, जो भी आरोपी लोग हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मैं भी मौके पर गया था और मामले की तफ्तीश की जा रही है.
-एस एस रावत, सीओ खेकडा