बागपत: खेकड़ा थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले हुई एक युवक की हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक के तीन चचेरे भाइयों ने मामूली विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से प्रयुक्त चाकू और लोहे की रॉड भी बरामद की है.
इसे भी पढ़ें: महिला की हत्या, परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर शव रखकर किया हंगामा
जानें क्या है पूरा मामला
- मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र का है.
- 25 सितंबर को एक युवक की दिनदहाड़े उसी के चचेरे भाइयों ने हत्या कर दी.
- मामूली विवाद के चलते की भाइयों ने मिलकर भाई की हत्या.
- शहजाद नाम के युवक को तीनों भाइयों ने चाकू और लोहे की रॉड से हमला करते हुए निर्मम हत्या कर दी.
- वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
- मृतक के पिता ने आरोपी के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.
- मुकदमा दर्ज होने के बाद तफ्तीश में जुटी पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई इस्लाम, इमरान और इंसान को गिरफ्तार किया.