बागपत: जिले में पुलिस ने पूर्व BJP जिलाध्यक्ष संजय खोखर की हत्या की वारदात का खुलासा किया है. छपरौली थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने संजीव खोखर व उसके बेटे श्रवण खोखर को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्या को अंजाम देने में शामिल रहे 25-25 हजार रुपये के 3 इनामी बदमाश सागर गोस्वामी, सागर बालियान और साहिल सलमानी अभी भी फरार हैं. पुलिस के मुताबिक जिला पंचायत चुनाव और मारपीट के मामले की रंजिश को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. हत्या बीते 11 अगस्त को छपरौली थाना क्षेत्र में हुई थी.
बागपत के पूर्व BJP जिलाध्यक्ष संजय खोखर की हत्या का खुलासा - sanjay khokhar murder case
![बागपत के पूर्व BJP जिलाध्यक्ष संजय खोखर की हत्या का खुलासा etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8537469-thumbnail-3x2-image.jpg?imwidth=3840)
15:14 August 24
पूर्व भाजपा नेता संजय खोखर की हत्या के मामले में दो लोग गिरफ्तार
15:14 August 24
पूर्व भाजपा नेता संजय खोखर की हत्या के मामले में दो लोग गिरफ्तार
बागपत: जिले में पुलिस ने पूर्व BJP जिलाध्यक्ष संजय खोखर की हत्या की वारदात का खुलासा किया है. छपरौली थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने संजीव खोखर व उसके बेटे श्रवण खोखर को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्या को अंजाम देने में शामिल रहे 25-25 हजार रुपये के 3 इनामी बदमाश सागर गोस्वामी, सागर बालियान और साहिल सलमानी अभी भी फरार हैं. पुलिस के मुताबिक जिला पंचायत चुनाव और मारपीट के मामले की रंजिश को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. हत्या बीते 11 अगस्त को छपरौली थाना क्षेत्र में हुई थी.