ETV Bharat / state

बागपत पुलिस की गिरफ्त में आए 2 तस्कर, एक करोड़ रुपये का गांजा बरामद

यूपी के बागपत में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से एक करोड़ रुपये की कीमत का 200 कुंतल अवैध गांजा और एक कैंटर गाड़ी बरामद की है.

author img

By

Published : Jul 17, 2021, 5:06 PM IST

बागपत पुलिस की गिरफ्त में आए 2 तस्कर
बागपत पुलिस की गिरफ्त में आए 2 तस्कर

बागपत: जनपद की सिंघावली पुलिस और सर्विलांस टीम ने शनिवार को एक करोड़ के अवैध गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया हैं. दोनों तस्कर उड़ीसा से नमक के बोरों के बीच गांजा छिपाकर दिल्ली लेकर जा रहे थे. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 200 कुंतल अवैध गांजा और एक कैंटर बरामद किया है. इस बारे में सीओ अनुज मिश्रा ने जारकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों तस्करों ने पूछताछ में उस व्यक्ति का नाम भी बताया है, जिसके पास दोनों गांजा देने जा रहे थे. पुलिस तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

आज यानी शनिवार को जब सिंघावली पुलिस और सर्विलांस टीम डोला चौकी के पास चेकिंग कर रही थी, तभी बागपत की ओर से आने वाली स्वराज माजदा कैंटर को रोका गया. पूछताछ में चालक ने बताया कि गाड़ी में नमक के कट्टे हैं. पुलिस ने शक होने पर गाड़ी की तलाशी ली. तलाशी में नमक के कट्टों के बीच से दो सौ किलो अवैध गांजा के कट्टे बरामद किये गए. जिसकी बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह गांजा उड़ीसा से दिल्ली बेचने के लिए जा रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों से खरीदार का नाम भी पता किया है और पुलिस तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

गिरफ्त में आए 2 तस्कर.
गिरफ्त में आए 2 तस्कर.

सीओ अनुज मिश्रा ने बताया कि सिंघावली अहीर पुलिस के द्वारा रूटीन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान सूचना मिली कि एक मेटाडोर ( कैंटर ) जिसमे संदिग्ध रूप से कुछ सामान जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने जब चेकिंग की तो एक मेटाडोर जिसका रजिस्टेशन एमपी से है, की तलाशी के दौरान नमक के कट्टों के बीच में गांजा बरामद हुआ है. दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. जिसमें से एक का नाम भारत शर्मा निवासी मधुबनी बिहार वर्तमान पता ईस्ट दिल्ली का है और दूसरा अमित तिवारी जो मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला है. इन लोगों से पूछताछ के दौरान एक अन्य व्यक्ति राजेन्द्र का नाम सामने आया है, जो पुस्ता लोनी का रहने वाला है. राजेंद्र इन दोनों लोगों को दिल्ली में मिलने वाला था. जिसके बाद ये वहां माल सप्लाई करते.

सीओ अनुज मिश्रा ने बताया कि जो गांजा बरामद हुआ है, उसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है. इनके पास से मेटाडोर भी बरामद हुई है .

बागपत: जनपद की सिंघावली पुलिस और सर्विलांस टीम ने शनिवार को एक करोड़ के अवैध गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया हैं. दोनों तस्कर उड़ीसा से नमक के बोरों के बीच गांजा छिपाकर दिल्ली लेकर जा रहे थे. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 200 कुंतल अवैध गांजा और एक कैंटर बरामद किया है. इस बारे में सीओ अनुज मिश्रा ने जारकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों तस्करों ने पूछताछ में उस व्यक्ति का नाम भी बताया है, जिसके पास दोनों गांजा देने जा रहे थे. पुलिस तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

आज यानी शनिवार को जब सिंघावली पुलिस और सर्विलांस टीम डोला चौकी के पास चेकिंग कर रही थी, तभी बागपत की ओर से आने वाली स्वराज माजदा कैंटर को रोका गया. पूछताछ में चालक ने बताया कि गाड़ी में नमक के कट्टे हैं. पुलिस ने शक होने पर गाड़ी की तलाशी ली. तलाशी में नमक के कट्टों के बीच से दो सौ किलो अवैध गांजा के कट्टे बरामद किये गए. जिसकी बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह गांजा उड़ीसा से दिल्ली बेचने के लिए जा रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों से खरीदार का नाम भी पता किया है और पुलिस तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

गिरफ्त में आए 2 तस्कर.
गिरफ्त में आए 2 तस्कर.

सीओ अनुज मिश्रा ने बताया कि सिंघावली अहीर पुलिस के द्वारा रूटीन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान सूचना मिली कि एक मेटाडोर ( कैंटर ) जिसमे संदिग्ध रूप से कुछ सामान जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने जब चेकिंग की तो एक मेटाडोर जिसका रजिस्टेशन एमपी से है, की तलाशी के दौरान नमक के कट्टों के बीच में गांजा बरामद हुआ है. दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. जिसमें से एक का नाम भारत शर्मा निवासी मधुबनी बिहार वर्तमान पता ईस्ट दिल्ली का है और दूसरा अमित तिवारी जो मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला है. इन लोगों से पूछताछ के दौरान एक अन्य व्यक्ति राजेन्द्र का नाम सामने आया है, जो पुस्ता लोनी का रहने वाला है. राजेंद्र इन दोनों लोगों को दिल्ली में मिलने वाला था. जिसके बाद ये वहां माल सप्लाई करते.

सीओ अनुज मिश्रा ने बताया कि जो गांजा बरामद हुआ है, उसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है. इनके पास से मेटाडोर भी बरामद हुई है .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.