बागपतः बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बिजरौल गांव में 4 दिन पहले परिवार इलेक्ट्रॉनिक बम से उड़ाने की साजिश रची गई थी. पूरे परिवार को जान से मारने की साजिश रचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पुलिस ने उसके पास से बम बनाने का सामान भी बरामद किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यूट्यूब की मदद से उसने बम बनाना सीखा.
पढ़ेंः आगरा में युवती का अधजला शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका
आरोपी रणवीर से पूछताछ करने के बाद पता चला कि उसने यूट्यूब की मदद से बम बनाने का प्रशिक्षण लिया था. यूट्यूब वीडियो की मदद से ही उसने बाजार से बम बनाने का आवश्यक सामान भी खरीदा. वहीं, बुधवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए रणवीर को जेल भेज दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप